कुमार विश्वास से लेकर जावेद अख्तर तक, ये कवि एक शो के लिए चार्ज करते हैं इतने रुपये, जानें उनका नेटवर्थ
हमारे देश में कई महान कवि हैं, जिन्होंने अपनी कविताओं से दर्शकों का दिल जीत लिया. इन कवियों ने जीरो से शुरू कर अपने मेहनत के दम पर शौहरत हासिल की. आज हम इन्हीं में से कुछ कवि के नेटवर्थ के बारे में आपको बताएंगे.
कुमार विश्वास
हिंदी के सबसे मशहूर कवियों में से एक कुमार विश्वास किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी कविताओं का हर कोई दीवाना है. संघर्ष के दिनों में वह छोटे छोटे कवि सम्मेलनों में शामिल होकर चंद पैसे कमाते थे, हालांकि अब वह लैविश लाइफ जीते हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 3.8 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. कवि सम्मेलन में वह एक शो में 10 से 15 मिनट का 10 लाख तक चार्ज करते हैं.
मनोज मुंतशिर
बॉलीवुड के मशहूर लिरिक्स राइटर और स्क्रीन राइटर मनोज मुंतशिर की कविताओं की पूरी दुनिया दीवानी है. फोर्ब्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 62 मिलियन डॉलर है. मनोज एक कवि सम्मेलन का करीब 5-10 लाख तक चार्ज करते हैं.
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा कवि के साथ-साथ एक बेहतरीन अभिनेता भी है. उनके बारे में एक दिलचस्प किस्सा है, जिसमें कहा जाता है कि उन्होंने अपनी पत्नी को कविता सुनाकर ही प्रपोज किया था. आशुतोष की नेटवर्थ लगभग 46 करोड़ रुपए है. कवि सम्मेलन का वह 1-5 लाख तक चार्ज करते हैं.
जावेद अख्तर
जावेद अख्तर करीब 5 दशकों से फिल्म और कविताएं लिख रहे हैं. अपनी कला के लिए वह कई बड़े सम्मान से नवाजे जा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक सम्मेलन के लिए वह 10 से 15 लाख रुपए फीस लेते हैं. उनका नेटवर्थ 20 मिलियन के करीब है.
शैलेश लोढ़ा
शैलेश लोढ़ा कविताओं के मामले में काफी फेमस है, उन्हें कई कवि सम्मेलन में रौनक बढ़ाते हुए देखा गया है. शैलेश एक शो का करीब 1 लाख रुपये चार्ज करते थे. उनकी कुल संपत्ति 35 से 40 करोड़ रुपये बताई जाती है.