Alibaba Dastaan E Kabul: तुनिषा शर्मा की जगह लेंगी मनुल, मरियम का किरदार निभाने को लेकर कही ये बड़ी बात
मनुल चुडास्मा ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. शो को लेकर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर मनुल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा, "मुझे चुनने के लिए मैं किरदार और शो के लिए वास्तव में आभारी हूं. शो का हिस्सा बनना एक शानदार एहसास है."
अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल कई बड़ी वजहों से चर्चा में रहा है. इसकी लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. इस खबर ने खलबली मचा दी है. वहीं उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर शीजान खान को गिरफ्तार किया गया है. उनकी जगह अभिषेक निगम ने ली है. वहीं मेकर्स को तुनिषा शर्मा का रिप्लेसमेंट मिल गया है. वो शो में राजकुमारी मरियम की भूमिका निभाएंगे.
शो का हिस्सा बनना एक शानदार एहसास है
मनुल चुडास्मा ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. शो को लेकर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर मनुल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा, “मुझे चुनने के लिए मैं किरदार और शो के लिए वास्तव में आभारी हूं. शो का हिस्सा बनना एक शानदार एहसास है.”
शूटिंग शुरू कर चुकी हैं मनुल
मनुल ने शो में मरियम की जिम्मेदारी लेने के बारे में कहा, “मुख्य भूमिका के तौर पर यह मेरा चौथा शो है, इसलिए कोई घबराहट नहीं है, इसके बजाय मैं शो का हिस्सा बनने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. मैं पहले ही शो का हिस्सा बन चुकी हूं. शूटिंग शुरू कर दी है.”
मैं तुनिषा की जगह नहीं ले रही हूं
शो में तुनिषा की जगह लेने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “‘रिप्लेसमेंट’ सही शब्द नहीं होगा. मैं तुनिषा की जगह नहीं ले रही हूं, लेकिन किरदार पर एक नए दृष्टिकोण के साथ आ रही हूं. मैं कभी भी तुनिषा की जगह नहीं ले सकती, उसने शो में एक अद्भुत काम किया. मुझे उम्मीद है कि लोग इस किरदार को पसंद करेंगे और हम पर उसी प्यार की बौछार करेंगे जो उन्होंने पहले की थी.”
Also Read: TMKOC: असित मोदी ने किया कंफर्म, टप्पू के लिए नीतीश भलुनी का नाम हुआ फाइनल, जानें उनके बारे में…
बृज के गोपाल में राधा के किरदार में दिखी थीं एक्ट्रेस
बता दें कि मनुल को आखिरी बार बृज के गोपाल शो में पारस अरोड़ा के साथ राधा के रूप में देखा गया था. रेटिंग कम होने की वजह से शो कम ही समय में खत्म हो गया. हालांकि अभिनेत्री को शो में उनकी परफॉर्मेंस के लिए सराहा गया.