13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kalyani Jadhav Death: नहीं रही मराठी टीवी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले,सड़क दुर्घटना में मौत, जानें पूरा मामला

Kalyani Jadhav Death: टीवी धारावाहिक ‘तुझ्यात जीव रंगला' फेम मराठी टीवी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव का निधन हो गया. कल्याणी की मोटरसाइकिल को कंक्रीट मिक्सर ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.

Kalyani Jadhav Death: मराठी टीवी इंडस्ट्री से एक शॉकिग खबर आई है. जानी-मानी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव (Kalyani Kurale Jadhav) नहीं रही. कल्याणी का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई काफी हैरान है. उनकी उम्र मात्र 32 साल थी. मराठी इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें यादकर श्रद्धांजलि दे रहा है.

कल्याणी कुराले जाधव का निधन

मराठी टीवी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव का निधन रविवार को हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोल्हापुर जिले में कल्याणी कुराले की मोटरसाइकिल को कंक्रीट मिक्सर ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि टीवी धारावाहिक ‘तुझ्यात जीव रंगला’ में नजर आने वाली कल्याणी कुराले-जाधव शनिवार देर शाम घर जा रही थीं, तभी सांगली-कोल्हापुर राजमार्ग पर हलोंदी चौराहे के पास हादसा हो गया.

पुलिस अधिकारी ने कही ये बात

कोल्हापुर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.’

Also Read: सिद्धांत वीर ने आखिरी पोस्ट में किया था इन चीजों का जिक्र, एक्टर की मौत के बाद वायरल हुआ INSTA POST

टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी का निधन

वहीं, कुछ दिन पहले ही टीवी एक्टर टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जिम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनकी उम्र भी ज्यादा नहीं थी और वो सिर्फ 46 साल के थे. एक्टर ने सीरियल कुसुम के साथ अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने कई शो में मुख्य किरदार भी निभाए थे. उन्हें कसौटी ज़िंदगी की, कृष्णा अर्जुन, क्या दिल में है जैसे शो में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखा गया था. वो आखिरी बार टीवी शो क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी और ज़िद्दी दिल में नजर आये थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें