profilePicture

March 2025 South Releases: बॉक्स ऑफिस पर होगा इन साउथ फिल्मों का महा-मुकाबला! जब रिलीज होगी यह धांसू फिल्में

March 2025 South Releases: फरवरी में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'छावा' को टक्कर देने के लिए मार्च में कई साउथ फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें एक्शन का भरपूर डोज देखने को मिलेगा.

By Sheetal Choubey | March 15, 2025 12:06 PM
an image

March 2025 South Releases: एक्शन लवर्स के लिए इस महीने कई नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसे आप अपने फैंमिली और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते है. इसमें एंटरटेनिंग फिल्म्स जैसे एल 2 एमपुराण, हरि हर वीरा मल्लू, वीरा धीरा सूरण और मैड स्क्वायर शामिल है.

एल 2: एमपुराण

एमपुराण प्रिथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी तीसरी फिल्म है और 2019 में रिलीज हुई लूसिफर ट्रिलॉजी का दूसरा भाग है. यह फिल्म 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित मलयालम फिल्मों में से एक मानी जा रही है और इसे एक जबरदस्त पॉलिटिकल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. Empuraan की कहानी खुरैशी अब’राम और स्टीफन नेडुमपल्ली (मोहलाल के दो किरदार) के बीच के रिश्ते को गहराई से दिखाएगी. यह फिल्म 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1

हरि हर वीरा मल्लू काफी समय से सबसे चर्चित तेलुगु फिल्मों में से एक रही है. यह एक ऐतिहासिक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसका निर्देशन कृष जगर्लामुड़ी ने किया है. कहानी मुगल काल के वीर मल्‍लू नाम के एक बागी योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मुगलों से कोहिनूर चुराने का जिम्मा सौंपा जाता है. फिल्म के संगीत को ऑस्कर विजेता एम. एम. कीरवानी ने कम्पोज़ किया है. यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

वीरा धीरा सूरण

जब से चियान विक्रम की फिल्म वीरा धीरा सूरण का ऐलान हुआ है, तब से यह जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है. चिट्ठा फेम निर्देशक एसयू अरुण कुमार के साथ विक्रम की यह नई फिल्म एक एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है. कहानी एक स्थानीय किराने की दुकान चलाने वाले शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अनजाने में अपराध की एक खतरनाक दुनिया में फंस जाता है. इसके बाद उसकी जिंदगी कैसे बदलती है, यही इस फिल्म का असली रोमांच है। यह फिल्म 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

मैड स्क्वायर

मैड स्क्वायर को एक आने वाली उम्र की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है, ठीक उसी तरह जैसे इसकी पिछली फिल्म मैड (2023) थी. कहानी तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कॉलेज लाइफ की मस्ती और चुनौतियों से गुजरते हैं. फिल्म में जबरदस्त मस्ती, दोस्ती और हंसी का तड़का देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को खूब गुदगुदाएगा. यह पूरी तरह से एक कॉमेडी एंटरटेनर होगी. मैड स्क्वायर 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

वडक्कन

वडक्कन एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सजीद ए ने किया है और मुख्य भूमिका में किशोर नजर आएंगे. इसकी कहानी सजीद ए और मशहूर उपन्यासकार उन्नी आर ने मिलकर लिखी है. फिल्म की कहानी एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हेलसिंकी से भारत आता है ताकि वह एक रियलिटी टीवी शो के दौरान हो रही रहस्यमयी मौतों की जांच कर सके. लेकिन जैसे-जैसे वह गहराई में जाता है, कहानी और भी खौफनाक मोड़ लेने लगती है. यह फिल्म 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.

किंग्स्टन

जीवी प्रकाश कुमार स्टारर किंग्स्टन 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. कमल प्रकाश के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक फैंटेसी हॉरर बताई जा रही है. खास बात यह है कि इसमें अभिनय करने के साथ-साथ बैचलर फेम जीवी प्रकाश ने इसका संगीत भी खुद कंपोज किया है. फिल्म की घोषणा के बाद से ही इसे लेकर जबरदस्त चर्चा है, खासतौर पर इसके अनूठे जॉनर की वजह से, जो इसे बाकी हॉरर फिल्मों से अलग बनाता है.

रॉबिनहुड

नितिन स्टारर रॉबिनहुड अपनी घोषणा के बाद से ही सिनेमा प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वेंकी कुदुमुला के निर्देशन में बनी यह फिल्म क्लासिक रॉबिनहुड की कहानी का मॉडर्न वर्जन मानी जा रही है, जिसमें एक ऐसा किरदार दिखाया जाएगा जो अमीरों से लूटकर गरीबों की मदद करता है. यह फिल्म एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी. रॉबिनहुड 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Next Article

Exit mobile version