18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MC Stan Girlfriend: कौन है एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड बूबा, जिनसे शादी करेंगे रैपर, ये हैं उनका असली नाम

MC Stan Girlfriend: बस्ती का हस्ती एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 की चमचमाती ट्रॉफी और इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. विनिंग ट्रॉफी के साथ-साथ उन्हे 31 लाख 80 हजार रुपये और एक कार भी मिला है. आज हम आपको उनकी गर्लफ्रेंड बूबा के बारे में बताएंगे.

MC Stan Girlfriend: पी-टाउन के रैपर एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. विनिंग प्राइज के तौर पर उन्हें 31 लाख 80 हजार रुपये और एक चमचमाती कार मिली. वहीं उनकी मंडली के दोस्त शिव ठाकरे फर्स्ट रनरअप बनें. रैपर ने शुरुआत से ही दर्शकों को अपनी रॉ पर्सनैलिटी और भाषा से खूब एंटरटेन किया. उन्होंने अपने हिंदी रैप से देशभर में एक अलग पहचान बनाई है. आज हम आपको एमसी स्टैन की दिलरूबा यानी बूबा (Buba) के बारे में बताने जा रहे हैं.

एमसी स्टेन-बूबा की लवस्टोरी

बिग बॉस के घर में एमसी स्टेन ने कई बार अपनी और बूबा की लवस्टोरी के बारे में बताया है. उन्होंने एक बार कहा था कि बूबा से उन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया था. हालांकि उस वक्त वह किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे, हालांकि जब उन्हे लगा कि बूबा ही उनकी लाइफ पार्टनर है, तो उन्होंने झट से ब्रेकअप कर लिया और उनके घर चले गए. एमसी ने ये भी कहा था कि बूबा के घरवाले दोनों के रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. जिसके बाद वह 30-40 लोगों को लेकर अपनी गर्लफ्रेंड के घर गए और हाथ मांगा. जिसके बाद बूबा की फैमिली ने उन्हें अपने मम्मी-पापा को लेकर आने के लिए कहा और सब कुछ फिक्स हो गया.

ये है बूबा का असली नाम

बता दें कि एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड बूबा का असली नाम अनम शेख है. वह 24 साल की है और दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत हैं. बूबा एमसी के लिए अपने कपड़े बिग बॉस में भेजा करती थी. एक बार सलमान खान ने खुद वीकेंड का वार पर उन्हें बूबा के कुछ टॉप गिफ्ट में दिए थे. इसी के सहारे एमसी स्ट्रांग हुए और उन्होंने न सिर्फ हिम्मत से इस गेम को खेला बल्कि बिग बॉस 16 का खिताब भी अपने नाम कर लिया. ग्रैंड फिनाले में भी सलमान खान ने बूबा की टॉप भेजी थी और कॉल लगाकर एमसी की उनसे बात भी करवाई थी. स्टेन ने कई बार शो में भी कहा है कि अब वह सिर्फ बूबा से शादी करना चाहते हैं.

Also Read: Video : शिव ठाकरे को हराकर एमसी स्टेन बने बिग बॉस 16 के विनर
ऐसी है पर्सनल लाइफ

रैपर एमसी स्टेन शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं. ‘बिग बॉस 16’ के प्रीमियर पर स्टेन की संघर्ष की कहानी सुनकर सलमान खान भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये थे. एक समय ऐसा था जब स्टेन के पास पैसे नहीं थे और उन्हें सड़कों पर रातें गुजारनी पड़ी. उनके परिवार की आमदनी अच्छी नहीं थी. उनका असली नाम अल्ताफ शेख है. उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से शुरुआत की थी. वो मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं. उन्हें ‘वाटा’ गाने से खासा पॉपुलैरिटी हासिल की थी. आज वो एक पॉपुलर रैपर, म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर है. एमसी के गाने ‘समझ मेरी बात को’ और ‘अस्तगफिरुल्लाह’ में उनके संघर्ष की कहानी साफ दिखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें