Loading election data...

अर्चना गौतम को थप्पड़ मार एमसी स्टेन होंगे बिग बॉस घर से बेघर, मिलेगी ऐसी सजा कि सभी घरवाले मांगेंगे माफी

बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अर्चना गौतम संग लड़ाई के बाद एमसी स्टेन घर का सामान तोड़ेंगे. वह बिग बॉस से बार-बार मुख्य दरवाजा खोलने की बात करेंगे, जिसके बाद साजिद उन्हें कहते हैं कि अर्चना को थप्पड़ मार और निकल जा.

By Ashish Lata | January 4, 2023 10:56 AM
an image

बिग बॉस 16 में आए दिन झगड़े देखने को मिलते हैं. आमतौर पर, लड़ने का मुख्य कारण सफाई, खाना नहीं बनाने के बारे में ही होता है. बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच झाड़ू न लगाने को लेकर जबरदस्त लड़ाई हुई. ये झगड़ा देखते ही देखते इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के मां-बाप तक पहुंच गए.

एमसी स्टेन होंगे घर से बेघर

बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन की लड़ाई जारी रहेगी और ये खतरनाक मोड़ लेने वाली है. रात को न तो स्टेन और न ही अर्चना को खाना खाते देखा गया. स्टेन गुस्से से आगबबूला रहते हैं और वो घर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं. वह बिग बॉस से बार-बार कहते हैं कि घर का मुख्य गेट खोल दिया जाए. जिसके बाद साजिद खान ने उन्हें घर से बेघर होने के लिए अर्चना को थप्पड़ मारने का सुझाव दिया. स्टेन ये करने के लिए तैयार हो जाता है, हालांकि शिव उसे कोई भी कठोर निर्णय लेने से रोकते हैं. साजिद स्टेन को बचकाना नहीं होने के लिए कहते हैं.


https://twitter.com/bb16_lf_updates/status/1610336680954957824
बिग बॉस ने अर्चना और एमसी स्टेन को लगाई फटकार

बिग बॉस 16 के लेटेस्ट प्रोमो में, हम देखते हैं कि बिग बॉस ने अर्चना गौतम और एमसी स्टेन को उनकी लड़ाई के लिए फटकार लगाई. वह उन पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं कि वे खुद अपने कमजोर व्यक्तित्व को दिखाते हैं और अब वह जनता को उनका असली चेहरा दिखाएंगे. प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस काफी कड़ा फैसला लेते नजर आ रहे हैं. इधर सभी घरवाले उनके माफी मांगते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि इस बार मिड एविक्शन भी होगा. इस हफ्ते टीना दत्ता, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम, श्रीजिता डे और सुम्बुल तौकीर खान घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हुए.

Also Read: Bigg Boss 16: अर्चना गौतम-एमसी स्टेन के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेटेड

Exit mobile version