कोरोना वायरस तेजी से पूरे देश में फैल रहा है. हर दिन इससे मरने वालों की सख्ंया बढ़ती जा रही है. इस बीच अभिनेता से नेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) ने पीएम मोदी को ओपन लेटर लिखा है. कमल हासन ने अपने लेटर में कहा है कि वे प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में लॉकडाउन के निर्णय से असंतुष्ट हैं. लेकिन उनका इस तरह का लेटर सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आया. अब कमल अपने लेटर के कारण जमकर ट्रोल हो रहे है.
कमल हासन ने लिखा है, ‘मैंने आपको पहला खत 23 मार्च को लिखा था. इसमें सरकार से अनुरोध किया था कि समाज के कमजोर तबके की अनदेखी न की जाए. अगले ही दिन देश भर में एक सख्त लॉकडाउन तुरंत लागू कर दिया गया, लगभग नोटबंदी की स्टाइल में. मैं चौंक गया लेकिन आप मेरे चुने हुए नेता हैं इसलिए आप पर भरोसा किया. नोटबंदी के समय भी किया था लेकिन समय ने साबित कर दिया कि मैं गलत था, और आप भी.
आप देश के लीडर हैं और 1.4 बिलियन लोग आपकी बात मानते हैं. दुनियाभर में कोई ऐसा नेता ऐसा नहीं है जिनकी इतनी ज्यादा फॉलोइंग है. सारा देश आप पर भरोसा करता है. हम सब आपके निर्देशों पर चलने के लिए तैयार हैं. मैं भी एक लीडर हूं और एक लीडर होने के नाते मेरे आपसे कुछ सवाल हैं.’
My open letter to the Honourable Prime Minister @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/EmCnOybSCK
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) April 6, 2020
उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे इस बात का डर है कि जिस तरह नोटबंदी के बाद से देश को नुकसान झेलना पड़ा ऐसा ही लॉकडाउन के साथ भी होता दिख रहा है. गरीबों के रोजगार खतरे में है और उनकी देखरेख करने वाला आपके अलावा और कोई नहीं है. जहां आपके कहने से एक तरफ लोग दीया जला रहे हैं, वहीं कई गरीब देश में ऐसे हैं जिनके पास खाना पकाने के लिए तेल नहीं है.’
कमल हासन ने लिखा, ‘देश की जीडीपी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. हमें आशा है कि हम इस मुश्किल को एकजुट होकर निपट लेंगे जैसा कि हम हमेशा से करते आए हैं. मगर ये कुछ इस तरह से होना चाहिए जिससे सभी का भला हो. हम गुस्से में हैं लेकिन फिर भी आपके साथ खड़े हैं. जय हिंद.’
एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘एक खुला पत्र लिखने के बजाय आप पीएम से मिल सकते थे और उनसे मिल कर आमने सामने बात कर सकते थे. लेकिन पीएम को एक खुला पत्र लिखकर आप बच्चे की तरह सिर्फ दिखावा कर रहे हैं. आप यह दिखाने चाहते हैं कि आप गरीबों की चिंता ज्यादा करते हैं. इस तरह के नाटक की आवश्यकता नहीं है.’
एक और ट्रोलर ने कहा, ‘क्या इस आदमी को फोन पर पीएम द्वारा बड़े बैठक में नहीं बुलाया गया था? या सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया? इसलिए पागलों की तरह चिल्ला रहा है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अब बस बंद करो अपना दिखावा.’