21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meghna Gulzar Birthday: पहली फिल्म फ्लॉप लेकिन हौसला नहीं टूटा, 12 साल बाद सुपरहिट वापसी

मेघना गुलजार ने अपनी पहली फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी हार नहीं मानी. उन्होंने तलवार से वापसी की और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई.

Meghna Gulzar Birthday: मेघना गुलजार बॉलीवुड की जानी-मानी महिला डायरेक्टर हैं. वह मशहूर गीतकार गुलजार और एक्ट्रेस राखी की बेटी हैं. लेकिन मेघना ने अपनी पहचान खुद बनाई है. उनके बर्थडे पर जानते हैं उनके लाइफ और करियर की दिलचस्प बातें.

फ्रीलांसिंग से डायरेक्शन तक का सफर

मेघना का जन्म 13 दिसंबर 1973 को मुंबई में हुआ था. जब वह छोटी थीं, तब उनके मम्मी-पापा अलग हो गए. लेकिन मेघना हमेशा अपने पापा के साथ रहीं और उनके सपोर्ट से आगे बढ़ीं. पहले मेघना ने एक अंग्रेजी अखबार में फ्रीलांसर के तौर पर काम किया. वहां कुछ साल काम करने के बाद उन्हें लगा कि फिल्मों में काम करना चाहिए. उन्होंने डायरेक्टर सईद मिर्जा के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू किया.

Meghna Gulzar Birthday
Meghna gulzar with vicky kaushal

पहली फिल्म और बड़ा ब्रेक

मेघना ने अपनी पहली फिल्म फिलहाल बनाई, जो 2002 में रिलीज हुई थी. लेकिन यह फिल्म ज्यादा नहीं चली. इसके बाद मेघना ने 12 साल तक फिल्मों से ब्रेक लिया.

तलवार: धमाकेदार वापसी

2015 में मेघना ने फिल्म तलवार से वापसी की. इस फिल्म में इरफान खान थे, और यह एक सच्ची घटना पर आधारित थी. फिल्म को खूब तारीफ मिली और यह हिट साबित हुई.

राजी और छपाक: मेघना का नया सफर

इसके बाद मेघना ने आलिया भट्ट के साथ राजी बनाई, जो सुपरहिट रही. फिर उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ छपाक बनाई. हालांकि, छपाक ने ज्यादा कमाई नहीं की, लेकिन इसकी कहानी और मेसेज की बहुत तारीफ हुई.

यंग जनरेशन के लिए इंस्पिरेशन

मेघना की कहानी हमें सिखाती है कि कभी हार नहीं माननी चाहिए. अगर पहली कोशिश में कामयाबी नहीं मिले, तो हिम्मत से दोबारा शुरुआत करनी चाहिए.

मेघना गुलजार बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड महिला डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. प्रभात खबर की पूरी टीम की ओर से उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. उम्मीद है कि वह आने वाले सालों में भी हमें अपनी फिल्मों से एंटरटेन करती रहेंगी.

Also Read: Pan-Indian Cinema: इन 5 डायरेक्टर्स ने बदली टॉलीवुड की तस्वीर, बनाई एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर

Also Read: OTT Releases of The Week: बंदिश बैंडिट्स 2 से लेकर मिसमैच्ड 3 तक वॉचलिस्ट आज ही ऐड करे वीकेंड के लिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें