Mere Dad Ki Dulhan : मुमताज़ के अंदाज़ में दिखेंगी श्वेता तिवारी, यहां देखें अंबर गुनीत की संगीत सेरेमनी की ये खास तसवीरें
mere dad ki dulhan actress shweta tiwari seen in mumtaz saree look see special pictures of amber guneet music sangeet marriage ceremony latest update bud : सोनी एंटरटेनमेंट के शो 'मेरे डैड की दुल्हन', अंबर शर्मा (वरुण बडोला) और गुनीत सिक्का ( श्वेता तिवारी) की शादी का ट्रैक चल रहा है. रोका की यादगार रस्म और मस्ती भरी बैचलरेट पार्टी के बाद अब इस परिवार में संगीत समारोह मनाने की तैयारियां चल रही हैं.
Mere Dad Ki Dulhan : सोनी एंटरटेनमेंट के शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’, अंबर शर्मा (वरुण बडोला) और गुनीत सिक्का ( श्वेता तिवारी) की शादी का ट्रैक चल रहा है. रोका की यादगार रस्म और मस्ती भरी बैचलरेट पार्टी के बाद अब इस परिवार में संगीत समारोह मनाने की तैयारियां चल रही हैं. निया परफेक्शन में विश्वास करती हैं, चाहे वो उनकी पेशेवर जिंदगी हो या निजी जिंदगी.
अब चूंकि उन्होंने इस शो में वेडिंग प्लानर की जिम्मेदारी संभाली है तो वो यह सुनिश्चित कर रही हैं कि दूल्हा-दुल्हन शादी के हर कार्यक्रमों से खुश रहें। आने वाले संगीत समारोह की थीम है – रेट्रो स्पेशल. इसमें परिवार के सभी सदस्य और दोस्त 70 के दशक के परिधानों में नजर आएंगे.
गुनीत अपने 70 के दशक वाले लुक के लिए उस जमाने की मशहूर एक्टर मुमताज से प्रेरित नजर आएंगी. गुनीत क्लासिक रेट्रो स्टाइल में भड़कीले ऑरेंज रंग की साड़ी पहनेंगी. इस थीम के अनुसार, सभी लोग 60 और 70 के दौर के सदाबहार गानों पर परफॉर्म करते नजर आएंगे.
संगीत समारोह की थीम है – रेट्रो स्पेशल. इसमें परिवार के सभी सदस्य और दोस्त 70 के दशक के परिधानों में नजर आएंगे
इस संगीत समारोह के बारे में बताते हुए अंजलि तत्रारी ने कहा, “इस थीम के हिसाब से सभी लोग 70 के दशक वाले लुक में नजर आएंगे. ये हम सभी के लिए कुछ अलग था.’
इसमें निया एक रेड जम्प सूट और पोल्का डॉट वाली ब्लैक एंड वाइट शर्ट पहनी नजर आएंगी जबकि अंबर शर्मा इसमें बेल बॉटम ट्राउजर्स और एक प्लेड ब्लेज़र पहने दिखाई देंगे.
इस संगीत समारोह के बारे में बताते हुए अंजलि तत्रारी ने कहा, “मेरे ऑनस्क्रीन डैड अंबर शर्मा, हिंदी क्लासिक्स के इतने दीवाने हैं कि हमने फैसला किया कि दूल्हा और दुल्हन 60 और 70 के दशक के पॉपुलर बॉलीवुड म्यूज़िक पर डांस करेंगे. हमने इस एपिसोड की शूटिंग करते हुए बहुत बढ़िया वक्त गुजारा और सेट पर चारों तरफ जश्न का माहौल था.