20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलेर मेहंदी के बाद अब मीका सिंह का फॉर्महाउस सील, सामने आई ये जानकारी

सोहना में दमदमा झील के पास जलाशय क्षेत्र में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा दो अन्य लोगों के साथ मीका सिंह के फार्महाउस को सील कर दिया गया. अधिकारी ने कहा, "इन अनधिकृत ढांचों के मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे, जो नियंत्रित और संरक्षित क्षेत्रों में आवश्यक अनुमति के बिना बनाए गए थे."

मीका सिंह का फॉर्महाउस सील कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार सोहना में दमदमा झील के पास जलाशय क्षेत्र में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा दो अन्य लोगों के साथ मीका सिंह के फार्महाउस को सील कर दिया गया. डीटीसीपी के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, “सोन्या घोष बनाम हरियाणा राज्य और अन्य में एनजीटी के आदेशों के अनुपालन में, तीन लोगों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस बल की मदद से एक विध्वंस-सह-सीलिंग अभियान चलाया गया. बताया जा रहा है कि सोहना में दमदमा झील के पास जलाशय क्षेत्र में अनधिकृत फार्महाउस है.

संरक्षित क्षेत्रों में अनुमति के बिना बनाए गए थे फॉर्महाउस

अधिकारी ने आगे कहा, “इन अनधिकृत ढांचों के मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे, जो नियंत्रित और संरक्षित क्षेत्रों में आवश्यक अनुमति के बिना बनाए गए थे.” इससे पहले दमदमा झील के पास गैर-खेती योग्य भूमि में मीका सिंह के दो फार्महाउस को गुड़गांव प्रशासन ने कथित रूप से पर्यावरण कानूनों का उल्लंघन करने के लिए सील कर दिया था.

दलेर मेहंदी के फॉर्महाउस को भी किया गया था सील

नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (डीटीसीपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बीच, अधिकारियों ने मंगलवार को सोहना में दमदमा झील के पास स्थित पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के फार्म हाउस सहित तीन अवैध रूप से निर्मित फार्महाउस को भी सील कर दिया. जिला टाउन प्लानर (डीटीपी) अमित मधोलिया ने इस बारे में बताया था कि,“ये झील के जलाशय क्षेत्र में अनधिकृत फार्महाउस थे. तीनों फार्म हाउस को सील कर दिया गया है. इन्हें अरावली रेंज में बिना किसी अनुमति के विकसित किया गया था.”

Also Read: अजय देवगन की बेटी न्यासा कब करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू? काजोल ने कही ये बात
इन फिल्मों के लिए गा चुके हैं मीका

मीका सिंह अपने गानों और लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपना सपना मनी मनी, प्यार के साइड इफेक्ट्स, जब वी मेट, ओए लकी लकी ओए, सिंह इज किंग, अजब प्रेम की गजब कहानी, इश्किया, बॉडीगार्ड और बंटी और बबली 2 जैसी फिल्मों के कई हिट गाने गाए हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें