मिलिंद गाबा ने गर्लफ्रेंड को लेकर किया ये खुलासा, इस दिन रचायेंगे प्रिया बेनीवाल संग शादी
सिंगर मिलिंद गाबा 16 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इनदिनों वो अपनी संगीत की कोरियोग्राफी और आउटफिट ट्रायल में बिजी हैं.
सिंगर मिलिंद गाबा 16 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इनदिनों वो अपनी संगीत की कोरियोग्राफी और आउटफिट ट्रायल में बिजी हैं. अब उन्होंने अपनी शादी की खबरों को कंफर्म कर दिया है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि 16 अप्रैल को उनकी शादी है. जब उनसे पूछा कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं तो सिंगर ने माना कि वो थोड़ा “घबराये हुए हैं”. बता दें कि मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल पिछले चार सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.
मैं उसकी मुस्कान बनाए रखना चाहता हूं
मिलिंद गाबा ने खुलासा किया कि, “बहुत सारी दिलचस्प योजनाएं बनाई है.” हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में उन्होंने खुलासा किया है कि, “मैं जो कुछ भी कर रहा हूं वह उसके लिए है. मैं उसकी मुस्कान बनाए रखना चाहता हूं. चार साल पहले चीजें अलग और मुश्किलों से भरी थीं. मैं आज भी संघर्ष कर रहा हूं, हालांकि चीजें अब आसान है. जब मैं कुछ भी नहीं था तब उसने मेरा साथ दिया और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं इस बात का सम्मान करता हूं कि वह शुरू से मेरे साथ खड़ी रही हैं.”
शादी की तैयारियों में बिजी है फैमिली
इस समय वो और उनका परिवार शादी की तैयारी में बिजी हैं. उन्होंने कहा, “मेहमानों की लिस्ट बहुत बड़ी है. हम अभी भी इस पर काम कर रहे हैं, जबकि कार्ड तैयार हो रहे हैं. मैं चाहता हूं कि सब कुछ परफेक्ट हो. यह वैसा ही अहसास है जैसा एग्जाम देने से पहले होता है.”
इस बात को लेकर दुविधा में मिलिंद गाबा
उनके आउटफिट के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा,“मैं हमेशा अपने बालों के प्रति सचेत रहा हूँ. मुझे नहीं पता कि मैं सेहरा के साथ कैसी दिखूंगा. यह एक मुश्किल काम है, बाल छुपाना नहीं है.” हालाँकि वह अपनी होने वाली दुल्हन के बारे में बताते हैं कि,“वह बहुत सटीक है. बालों, मेकअप से लेकर ड्रेस तक, वह जानती है कि उसे क्या चाहिए.”
Also Read: दिव्या अग्रवाल से ब्रेकअप के बाद वरुण सूद ने पहली बार किया ट्वीट, लिखा- थोड़ा स्पेस प्लीज…
15 अप्रैल को होगी मेहंदी सेरेमनी
शादी समारोह 11 अप्रैल से सगन समारोह के साथ शुरू होगा. यह कपल 13 अप्रैल को कॉकटेल बैश आयोजित करेगा और बेनीवाल की मेहंदी की रस्म 15 अप्रैल को उनके घर पर होगी. शादी पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ पारंपरिक तरीके से होने की उम्मीद है. दंपति बेनीवाल के हरियाणवी जाट वंश के गुण के साथ जाट रीति-रिवाजों का भी पालन करेंगे.