10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगर मिलिंद गाबा ने गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल संग रचाई शादी, तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल

पंजाबी सिंगर और बिग बॉस ओटीटी फेम मिलिंद गाबा (Millind Gaba) ने अब अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल (Pria Beniwal) से शादी कर ली है.

पंजाबी सिंगर और बिग बॉस ओटीटी फेम मिलिंद गाबा (Millind Gaba wedding photos) ने अब अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल (Pria Beniwal) से शादी कर ली है. दोनों ने 16 अप्रैल को दिल्ली में शादी के बंधन में बंध गए. उनके इस खास दिन की कई तसवीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जहां मिलिंद ने गोल्डन शेरवानी जीती, वहीं प्रिया भारी कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

मिलिंद और प्रिया की प्री-वेडिंग सेरेमनी इस हफ्ते की शुरुआत में शुरू हुई थी और इसमें भूषण कुमार, मीका, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, सुरेश रैना, प्रिंस नरूला और सुयश राय सहित कई हस्तियां शामिल हुईं. इस कपल ने शनिवार को मेहंदी सेरेमनी भी होस्ट की. एक तसवीर में मिलिंद युगल प्रिया के माथे को चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक और तसवीर में गायक अपने प्यार को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. इस बहुचर्चित कपल ने अपने सभी करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की.

इस महीने की शुरुआत में मिलिंद ने मिस मालिनी के साथ खास बातचीत में अपनी शादी के बारे में बात की और खुलासा किया कि कैसे वह हमेशा एक भारतीय शादी चाहते थे. उन्होंने कहा,”मैं जिन शादियों के लिए करता हूं, वे जीवन से बड़ी होती हैं, वे बड़ी मोटी शादियां होती हैं. मैंने हमेशा सपना देखा था कि यह एक भव्य आयोजन होना चाहिए. इसमें हर कोई होना चाहिए जो मेरी यात्रा का हिस्सा रहा हो- जिन्होंने मुझे अब तक एक बच्चे के रूप में देखा है जब मैंने इंडस्ट्री में कुछ हासिल किया है. मेरे माता-पिता को मुझ पर गर्व होना चाहिए.”

Also Read: सोनू सूद ने फिल्म इंडस्ट्री में सफलता के बारे में कहा- ‘पानी के अंदर अपनी सांस रोकने जैसा…

वर्कफ्रंट की बात करें, मिलिंद गाबा को उनके गाने नज़र लग जाएगी, शी डोंट नो और यार मोड़ दो के लिए जाना जाता है. उन्होंने बतौर अभिनेता डेब्यू पंजाबी फिल्म स्टूपिड 7 से किया था. वह बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आए थे. दूसरी ओर, प्रिया बेनीवाल एक फैशन ब्लॉगर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें