फ्लाइट के खाने में मिला बाल! एयरलाइन पर भड़की Mimi Chakraborty, शेयर की चौंकाने वाली तस्वीरें, आप भी देखें

Mimi Chakraborty: एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कुछ फोटोज शेयर की है, जहां उन्होंने दिखाया कि अमीरात एयरलाइन्स की ओर से दिए गए खाने में उन्हें बाल मिला. एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत भी की है.

By Ashish Lata | February 22, 2023 5:56 PM

Mimi Chakraborty: तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती उस समय सदमे में रह गईं, जब उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान परोसे गए खाने में बाल मिला. अभिनेत्री ने इस मुद्दे की गंभीरता को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. मिमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ फोटोज भी शेयर किए और खुलासा किया कि एयरलाइन के प्रतिनिधियों के साथ औपचारिक विरोध दर्ज कराने के बावजूद, उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

मिमी चक्रवर्ती ने एयरलाइन की लगाई क्लास

अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने ट्विटर पर लिखा, “प्रिय @ अमीरात…मुझे विश्वास है कि आप काफी बड़े हो गए हो, इसलिए आपके साथ यात्रा करने वाले लोगों की चिंता नहीं हैं. मुझे विश्वास है कि खाने में बाल मिलना कोई अच्छी बात नहीं है. आपकी टीम को मेल किया, लेकिन आपने जवाब देना आवश्यक नहीं समझा या माफी मांगा. @EmiratesSupport. बाल मेरे गले से निकली, जिसे मैं खाना चबा रही थी…आप सभी विवरणों के साथ मेरा मेल पा सकते हैं यदि आप @emirates, @ @EmiratesSupport, @EmiratesTrans की परवाह करते हैं.”


मिमी चक्रवर्ती ने शेयर किया फोटो

उन्होंने अपने मैसेज के साथ ही उन्हें परोसे गए खाने की तस्वीरें भी शेयर कीं और तस्वीरों में बाल साफ नजर आ रहे हैं. हालांकि फोटोज वायरल होने के बाद उड़ान सेवा ने आखिरकार इस घटना के लिए माफी मांगते हुए उनके ट्वीट का जवाब दिया और आगे की फीडबैक देने की गुजारिश की. उन्होंने लिखा, “नमस्ते, मुझे यह जानकर दुख हुआ…कृपया अपना फीडबैक लिखे, जिससे हमारी ग्राहक संबंध टीम उठाए गए मामले के आधार पर इसकी जांच करेगी और ईमेल के माध्यम से आपको जवाब देगी”. आपको बता दें कि अमीरात एयरलाइंस दुबई की इंटरनेशनल एयरलाइन है. ये दर्शकों को आरामदायक और शानदार सर्विसेज के लिए जानी जाती हैं. इसकी टिकट बाकी एयरलाइंस से काफी महंगी होती है.

Also Read: Hera Pheri 3 के सेट से पहली तसवीर आई सामने, इस अंदाज में दिखे राजू, श्याम और बाबू भैया

Next Article

Exit mobile version