अभिनेता मिमोह चक्रवर्ती इन-दिनों शार्ट फिल्म अब मुझे उड़ना है को लेकर सुर्खियों में है. मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह कहते हैं कि कैरियर के इस दौर में वह अलग-अलग किरदार करना चाहेंगे. वह खुद को पर्दे पर दोहराना नहीं चाहेंगे. भले ही कम काम करें लेकिन वे अच्छा काम करना चाहेंगे. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत
आपकी आनेवाली फिल्में कौन सी हैं
जोगीरा सारा रा रा की शूटिंग खत्म हो गयी है. एक हफ्ते पहले मैंने फिल्म की डबिंग भी की है. बहुत अच्छी लग रही है फिल्म. मई और जून में रिलीज करने की तैयारी है. इस फिल्म में मेरे साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दकी सर है. मैंने उनसे बहुत कुछ इस फिल्म के दौरान सीखा. जिससे मेरी परफॉर्मेंस 50 से 60 प्रगतिशत तक बेहतर हुई है. वो बहुत ही गिविंग एक्टर हैं. अपने बारे में नहीं सोचते हैं, बस सिर्फ सीन को कैसे बेहतर करना है. उनके दिमाग में वही चलता रहता है. इस फिल्म के अलावा एक और फिल्म मेरी आएगी रोष.जो थ्रिलर फिल्म है. जोगी सारा रा रा से बिल्कुल अलग है.
मिमोह आपके कैरियर में बहुत उतार चढ़ाव देखा है किस तरह से आप खुद को इंडस्ट्री में बनें रहनेके लिए मोटिवेट करते हैं
जब मेरी पहली फिल्म जिमी रिलीज हुई थी. मैं 22 साल का था. अभी मैं 38 साल का होने वाला हूं. बहुत उतारचढ़ाव वाला सफर रहा है. मुझे फिल्मों और एंटरटेनमेंट से बहुत प्यार है. सेट पर जाना मुझे बहुत पसंद है. यही वजह है कि इतनी आलोचनाओं के बावजूद मैंने खुद पर काम करना कभी नहीं छोड़ा. मुझे लगता है कि जो चीज आपको पसंद है. उसके लिए आपको लड़ना तो पड़ेगा ही. खुद को बेहतर बनाने के लिए मैं हर दिन कुछ सीखने की कोशिश करता हूं. मैं हर दिन ऑडिशन पर जाता हूं. वहां भी बहुत कुछ सीखता हूं. प्रोजेक्ट मिले ना मिले सीख जरूर मिल जाती है. मेरी छोड़िए डैड आज भी यह कहते हैं कि मैं सेट पर जाता हूं तो अपने कोएक्टर, डायरेक्टर सभी से कुछ ना कुछ सीखता हूं.
आपके लो फेज में पिता मिथुन ने किस तरह से आपको सपोर्ट किया
उन्होंने कहा कि मिमोह मैंने कभी तुमसे जबरदस्ती नहीं की है कि इंडस्ट्री जॉइन करो. ये तुम्हारा खुद का फैसला है, तो जो भी अच्छा या बुरा होगा. उसके जिम्मेदार तुम होंगे. एक पिता के तौर पर मैं तुम्हे कंसोल करूंगा, लेकिन चीजों से तुम्हे ही अकेले लड़ना पड़ेगा फिर चाहे लोग हंसे तुम पर या फिर तुम्हारे परफॉर्मेंस पर तालियां मारे.
क्या मिथुन के बेटे होने की वजह से आपको लोगों की ज़्यादा आलोचना झेलनी पड़ी
बिल्कुल, आप देख रही हैं डैड लगातार काम कर रहे हैं. एक तरफ हुनरबाज है.एक तरफ बेस्टसेलर फिर कश्मीर फाइल्स. उनके कैलिबर को तो मैं अपने 4 जन्मों तक भी मैच नहीं कर पाऊंगा. लोगों को लगता है कि मैं मिथुन का बेटा होने के लायक नहीं हूं. मैं खराब हूं तो सही है लेकिन आप देखिए कि मिमोह क्या कर सकता है. आप मुझे मेरे बेसिस पर जज कीजिए.
आपके पिता मिथुन बीच में खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे थे एक बेटे के तौर पर आपकी जिम्मेदारी कितनी बढ़ जाती है
एक समय था, जब उनकी हेल्थ बहुत खराब हुई थी, लेकिन अभी वो अपना बहुत खयाल रखते हैं. हेल्थी फ़ूड खाते हैं. जिम जाते हैं इसके अलावा घर के अंदर भी वह अक्सर वॉक करते हैं. बड़ा बेटा होने के नाते मेरा फ़र्ज़ है कि अपने मां बाप का ख्याल रखूं और पूरे परिवार को जोड़ें रखूं और मैं ये करने की पूरी कोशिश करता हूं.
आपके पिता खाने के साथ साथ खाना पकाने में भी शौकीन रहे हैं
मैं खाना नहीं बना पाता हुं लेकिन जिस दिन डैड खाना बनाते हैं. उस दिन मैं डाइट भूलकर जमकर खाना खाता हूं. डैड बिरयानी बहुत अच्छी बनाते हैं, लेकिन उनकी निहारी बिरयानी का तो कोई तोड़ नहीं है. पूरे घर को वो बिरयानी बहुत पसंद है.
आपका होटल बिजनेस भी है, क्या उसमें कुछ खास करने की प्लानिंग है
वो डैड का बिजनेस है, लेकिन हां मैं उसमें उनकी मदद करता रहता हूं. हां हम सभी को लगता है कि डैड इतने कमाल के कुक भी हैं तो डैड का जो भी स्पेशल डिश है. उसको लेकर एक रेस्टोरेंट शुरू करने की प्लानिंग है.
आपकी पत्नी मदालसा किस तरह से आपको कंप्लीट करती हैं
हमारे रिश्ते में बहुत समझदारी है. इसलिए हम एकदूसरे को ग्रोथ में पूरा सपोर्ट करते हैं . वह अनुपमा शो से घर घर का जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं. उनकी कामयाबी देखकर बहुत खुशी होती है. उन्होंने बहुत मेहनत की है, यहां तक पहुंचने में.
सोशल मीडिया से आपने दूरी बनाकर रखी है कोई खास वजह
मुझे वो सब पसंद नहीं है. मैं किसी भी तरह के रैट रेस में नहीं है. मुझे नहीं जानना कि किसके पास फेरारी है या किसके पास नहीं है. मैं वहां समय बिताने से अच्छा मैं ऑनलाइन पढ़ाई करता हूं. पढ़ने का मुझे बहुत शौक है. मैं अलग-अलग कोर्स करते रहता हूं. जितना मैंने स्कूल में नहीं पढ़ा उतना मैं अभी पढ़ रहा हूं. मैं अलग-अलग भाषा भी सीखता रहता हूं. फ्रेंच, जर्मन, इटालियन सीख रहा हूं.