26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur 2 की माधुरी भाभी दिखीं ‘आलू के खेत में’, Viral Photos देखकर फैंस बोले मुन्ना भैया से शादी करोगी तो . . .

Isha talwar Photoshoot, Isha talwar Instagram, Isha talwar as Madhuri Bhabhi in Mirzapur 2, Isha talwar in Mirzapur 2: मिर्जापुर 2 ​वेब सीरीज में माधुरी यादव के किरदार में फैंस पर अपना जादू चलाने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. ईशा तलवार सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें डालती रहती हैं. इस बार ईशा ने इंस्टाग्राम पर आलू खोदने की तस्वीर डाली है. जिसपर फैंस की ढेर सारी प्रतिक्रिया आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा खेती करने का इरादा है क्या माधुरी भाभी. वहीं एक फैंन ने कमेंट किया आलू बो रहीं हैं मैडम, एक फैन ने लिखा मुख्यमंत्री साहिबा तो एक यूजर ने लिखा, 'मुन्ना भैया से शादी करोगी तो यही होगा. '

मिर्जापुर 2 ​वेब सीरीज में माधुरी यादव के किरदार में फैंस पर अपना जादू चलाने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. ईशा तलवार सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें डालती रहती हैं. इस बार ईशा ने इंस्टाग्राम पर आलू खोदने की तस्वीर डाली है. जिसपर फैंस की ढेर सारी प्रतिक्रिया आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा खेती करने का इरादा है क्या माधुरी भाभी. वहीं एक फैंन ने कमेंट किया आलू बो रहीं हैं मैडम, एक फैन ने लिखा मुख्यमंत्री साहिबा तो एक यूजर ने लिखा, ‘मुन्ना भैया से शादी करोगी तो यही होगा. ‘

https://www.instagram.com/p/CIfBDcAgFmW/?utm_source=ig_embed

मिर्जापुर 2 में इस किरदार में दिखी थीं ईशा तलवार

‘मिर्जापुर 2’ की बात करें तो इस सीजन दिखाया गया कि मुन्ना भैया की पत्नी के रोल में ​थीं. वहीं उनके पिता एक सीएम थे, पिता के निधन के बाद ईशा ने अपने चाचा को हटाकर राजनीति की पूरी कमान संभाली थी. मिर्जापुर 2 ​के रिलीज के बाद ईशा को नेशनल क्रश माना जाने लगा था. सीरीज के दूसरे भाग में दमदार किरदार मिलने से ईशा तलवार भी काफी खुश हैं. आपको बता दें अब फैंस को मिर्जापुर 3 का इंतजार है. हालांकी मेकर्स ने फिलहाल इसकी कोई घोषणा नहीं की है, पर जल्द ही इसकी अनांउंसमेंस की उम्मीद है.

https://www.instagram.com/p/CHdOY-Gge6B/

ईशा ने अपने करियर की शुरुआत कमर्शियल विज्ञापन से की

ईशा ने अपने करियर की शुरुआत कमर्शियल विज्ञापन करके की, इन्होने 40 से भी ज्यादा विज्ञापनों में काम किया है. ईशा फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में एक बाल कलाकार के रूप में नज़र आयी थी.

https://www.instagram.com/p/B9jqBs8Aqpo/

मलयालम फिल्मों से रखा फिल्मी दुनिया में कदम

बाद में, इन्होंने मलयालम फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुवात की थी. जिसके बाद ईशा ट्यूबलाइट, कालकांडी, आर्टिकल 15 और हालिया रिलीज फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ आदि ,जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आयी. ईशा फिल्मों के अलावा सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन में नजर आयी जिसमे वह माधुरी यादव बनी है। दर्शकों ने इनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की है. ईशा इससे पहले परछाईं नामक वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. इस सीरीज में उन्होंने हमीदा नाम की लड़की का रोल किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें