मिर्जापुर 1 देखने वालों को मिर्जापुर 2 भी आज देखने को मिलेगी… सिर्फ इस टाइम देखना शुरू करें

Mirzapur 2 release timing : अब तक के सबसे जबरदस्त वेब सीरीज में से एक ‘मिर्ज़ापुर 2’ (Mirzapur 2) का इंतजार फैंस एक लंबे समय से कर रहे है. ‘मिर्ज़ापुर 2’ 23 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने वाला है. मिर्जापुर का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा किया गया है, जिसे पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है. वहीं, दर्शक ये जानने को बेताब है कि वेब सीरीज कितने बजे रिलीज होन वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2020 1:33 PM

Mirzapur 2 release timing : अब तक के सबसे जबरदस्त वेब सीरीज में से एक ‘मिर्ज़ापुर 2’ (Mirzapur 2) का इंतजार फैंस एक लंबे समय से कर रहे है. ‘मिर्ज़ापुर 2’ 23 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने वाला है. मिर्जापुर का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा किया गया है, जिसे पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है. वहीं, दर्शक ये जानने को बेताब है कि वेब सीरीज कितने बजे रिलीज होन वाला है.

अमेजम प्राइम वीडियो ने ट्वीट कर लिखा, अगर आप मिर्जापुर सीजन 1 आज 5 बजे शाम से देखना शुरू कर देते है तो इसे आप मिर्जापुर सीजन 2 शुरू होने से सिर्फ एक मिनट पहले खत्म कर पाएगे. जिसके बाद ट्वीटर पर फैंस ट्वीट कर लगातार वेब सीरीज के रिलीज होने का समय पूछ रहे है. साथ ही इसपर की मीम्स भी शेयर कर रहे है.

वहीं, अब आज यानि 22 अक्टूबर को रात 11.30 बजे इसका प्री- शो रखा किया गया है. इसकी घोषणा मिर्ज़ापुर ने एक दिन पहले की है. वहीं, वेब सीरीज़ मध्य रात्रि 12 बजे रिलीज़ हो जाएगी. बता दें कि मिर्ज़ापुर की पहचान इसके एक्टर और किरदार रहे हैं. कालीन भइया ( पंकज त्रिपाठी), मुन्ना त्रिपाठी ( दिव्येंदु शर्मा ), बब्लू पंडित ( विक्रांत मेसी ), गुड्डू पंडित ( अली फज़ल ), स्वीटी गुप्ता ( श्रिया पिलगांवकर ), गोलू गुप्ता ( श्वेता त्रिपाठी शर्मा ), बीना त्रिपाठी ( रशिका दुग्गल ) जैसे किरादरों ने पहले सीज़न में अपना कमाल दिखाया था. लेकिन इस सीज़न इनमें से बब्लू पंडित और स्वीटी गुप्ता फैंस से रूबरू नहीं होंगे.


मिर्जापुर सीजन 2 में तीन नए चेहरों की इंट्री हो रही है, जिसमें विजय वर्मा, प्रियांशु पुल्ली और ईशा तलवार शामिल हैं. वहीं, इसके प्रमोशन में मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने सोशल मीडिया को ट्रेलर और टीज़र से भर दिया है, जिस पर फैंस ने लाइक्स औऱ कमेंट कर खूब प्यार बरसाया.

बता दें कि मिर्जापुर के पहले सीजन में कालीन भैया का डायलॉग ‘डर की यही दिक्कत है कि कभी भी खत्म हो सकता है’ ने भी लोगों का खूब दिल जीता था. पंकज त्रिपाठी ने अपने एक नहीं बल्कि कई डायलॉग्स से सीरीज में धमाल मचा दिया था. इन्हीं में से उनका एक डायलॉग है, ‘इज्जत नहीं करते हैं… डरते हैं सब’. जबकि पहले सीजन में गुड्डू पंडित यानी अली फजल का डायलॉग ‘शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है’ काफी लोकप्रिय हुआ था.

Also Read: नवरात्रि पर दुर्गा अवतार में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, फैंस ने तारीफ के साथ कह दी ये बात, VIDEO

Next Article

Exit mobile version