Mirzapur 2 Review: कालीन भैया की सल्तनत का लगाम थामेंगे गुड्डू पंडित? यहां पढ़िए पार्ट-2 का हर सस्पेंस
Web Series Review: मिर्जापुर 2 कलाकार: पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और विजय वर्मा, प्रियांशु पुल्ली, ईशा तलवार आदि निर्देशक: गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो
Web Series Review: मिर्जापुर 2
कलाकार: पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और विजय वर्मा, प्रियांशु पुल्ली, ईशा तलवार आदि
निर्देशक: गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई
ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो
Mirzapur 2 review: फैंस की बेताबी देखते हुए मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2) अमेजन प्राइम पर तय समय और तारीख से तीन घंटे पहले इसे ऑनलाइन रिलीज कर दिया. पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी स्टारर इस सीरीज के दूसरे सीजन में गुड्डू यानी अली फजल अपने भाई और अपनी पत्नी का बदला लेगा. साथ ही अब गुड्डू मिर्जापुर पर राज करना भी चाहता है. सीरीज का दर्शकों के बीच इतना क्रेज है कि ट्वीटर पर रिस्पॉन्स जबरदस्त आ रहा है. फैंस लगातार ट्वीट कर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स दे रहे हैं.
‘मिर्जापुर 2’ के सभी 10 पार्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किए गए हैं. मिर्जापुर 2 की कहानी इस मिर्जापुर से चलकर लखनऊ तक पहुंच चुकी है. ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन से बिल्कुल अलग ये सीजन इस बार बदले की कहानी दिखाने वाला है. इस सीजन में कट्टा, तमंचा, गोला, बारूद सब पहले से ज्यादा है, जो सीरीज को और जबरदस्त बनाता है.
#Mirzapur2review
Just finished watching…I ve no words. Outstanding
Congratulations team. #SwetaTripayhy #alifazal A1 #Munnabhai A1 performance
Newcomer #Robin steal the show
N finally #PankajTripathi he is out of universe…I ve no words for him.#Mirzapur2review pic.twitter.com/STImXLumKm— Syed Azhar (@Syed_Azhar_) October 23, 2020
If i just said Mind Blowing, it will be injustice with @YehHaiMirzapur season 2 . Its Mind Blasting .
10 on 10 for me…#mirzapurseason2 #Mirzapur2review pic.twitter.com/zA2ubAh4LQ— Nobendu Nirmal Joy (@Nobendu) October 23, 2020
https://twitter.com/PrasanjeetAnand/status/1319344126463152128
https://twitter.com/anubhavlovesyou/status/1319455108518809607
पहले 2 एपिसोड्स में कालीन भैया यानी अपने पंकज त्रिपाठी का दमदार अंदाज फैंस के दिमाग पर छाने वाला है. मासूम सी गोलू यानी श्वेता त्रिपाठी के दिल में बदले की आग जल रही है. ट्रेलर में उसका बदला हुआ लुक फैंस को खूब पसन्द आया था. सीरीज में गोलू का किरदार इस बार ज्यादा गहरा है और देखना है कि किस तरह वो अपने बदले को पूरा करती है.
अली फजल उर्फ गुड्डू पंडित इस बार सिर्फ खून की नदियां बहाना चाहता है. गुड्डू पंडित औऱ मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) के बीच होने वाली टशन देखना दिलचस्प होगा. गुड्डू पंडित अपनी पूरी ताकत के साथ वापसी करता है. लखनऊ में इन्वेस्टमेंट का बिजनेस चलाने वाला रॉबिन (विजय वर्मा) और जौनपुर का बाहुबली रति शंकर शुक्ला का बेटा शरद (अंजुम शर्मा) ने सीरीज को और रोचक बना दिया है. सत्ता और बदले की भावना में कौन कितनी दूर तक जाता है ये आने वाला समय बतायेगा. फिलहाल कहानी खुलनी शुरू हो चुकी है, क्लाइमेक्स अभी बाकी है.
मिर्जापुर 2′ के ये डाइलॉग्स फैंस के दिलो-दिमाग पर छा गए-
-कुछ लोग बाहूबली पैदा होते हैं और कुछ को बनाना पड़ता है, इनको बाहुबली बनाएंगे.
-औरत चाहे चंबल की हो या पूर्वांचल की, जब गन उठाई है तो इसका मतलब है कि दिक्कत में है.
-जब कुर्बानी देने का टाइम आए तो सिपाही की दी जाती है. राजा और राजकुमार जिंदा रहते हैं गद्दी पर बैठने के लिए.
-शर्मा से क्या शर्माना, दिस इज ए कॉमन डिजीज.