अमेजम प्राइम के सुपरहिट वेब सीरिज मिर्जापुर सीजन 2 अक्टूबर में रिलीज होने वाला है. इस वेब सीरिज के फैन्स को इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है, खासकर इसके ट्रेलर को लेकर हर किसी के मन में उत्साह है. कोरोना वायरस के चलते ये इंतजार और भी ज्यादा बढ़ गया क्योंकि शो का काम अंतिम चरण में था लेकिन लॉकडाउन के चलते वो काम अधूरा रह गया, लेकिन अनलॉक शुरू होते ही इस शो के काम को जल्दी से खत्म कर दिया गया.
खबर है कि जल्द ही मिर्जापुर 2 का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. इंस्टाग्राम पर इसको लेकर एक पोस्टर के जरिए घोषणा कर दी गई है. , मिर्जापुर के पहले सीजन में ही पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अली फजल (Ali Fazal) और दिव्येंदु जैसे कलाकारों के कुछ ऐसे डायलॉग्स थे, जो दर्शकों के दिलों-दिमाग में घर कर गए. ‘मिर्जापुर’ की अपार सफलता के पीछे न केवल कलाकारों की एक्टिंग थी, बल्कि उनके जबरदस्त लोकप्रिय डायलॉग्स भी थे.
हर किरदार की एक्टिंग डायलॉग और तो और कहानी तक इस शो में कमी निकलना एक मुश्किल काम है. ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज इस शो की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. जब ये शो रिलीज हुआ था तब मेकर्स ने भी उम्मीद नहीं की थी ये शो इतना ज्यादा कामयाब हो जाएगा. इस सीरीज को लेकर सबसे पहले टीज़र को रिलीज करके रिलीज़ डेट के बारे में जानकारी दी गई थी. इसके बाद अब नया पोस्टर जारी कर दिया गया है.
हाल ही में इस सीरीज का एक डार्क पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पंकज त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर पोस्टर शेयर किया और देखते ही देखते ये पोस्टर काफी ज्यादा वायरल हो गया. इस पोस्टर के कैप्शन में पंकज ने लिखा, यहां सब का उदेश्य एक ही है. इस पोस्टर में किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर की गाड़ी नज़र आ रही है. वहीं एक कट्टा नज़र आ रहा है.
मिर्जापुर के प्रसिद्ध डायलॉग्स
मिर्जापुर के पहले सीजन में गुड्डू पंडित यानी अली फजल का डायलॉग ‘शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है’ काफी लोकप्रिय हुआ था. जब कोई व्यक्ति किसी काम को शुरुआत में नापसंद करता है, लेकिन बाद में उसे उस काम से ही लगाव हो जाता है तो यह डायलॉग उनके ऊपर फिट बैठता है.
मिर्जापुर के पहले सीजन में कालीन भैया का डायलॉग ‘डर की यही दिक्कत है कि कभी भी खत्म हो सकता है’ ने भी लोगों का खूब दिल जीता था. इस डायलॉग को पंकज त्रिपाठी ने बड़े ही शानदार अंदाज में कहा था, जो दर्शकों को भी खूब पसंद आया था.
मिर्जापुर के पहले सीजन में कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी ने अपने एक नहीं बल्कि कई डायलॉग्स से सीरीज में धमाल मचा दिया था. इन्हीं में से उनका एक डायलॉग है, ‘इज्जत नहीं करते हैं… डरते हैं सब’.
पंकज त्रिपाठी के अलावा मिर्जापुर सीजन वन में गुड्डू पंडित बने अली फजल ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उनका एक मशहूर डायलॉग है, ‘अब चाहे सांप आके घर में दोस्ती करले… रहता तो जहरीला ही है ना.
अली फजल के ही मशहूर डायलॉग्स में से एक है, ‘ये जो वनमानुष जैसा शरीर बना रहे हैं ना, ये एकदम मैच करता है.’