Mirzapur 3: मिर्जापुर सीजन 3 का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लोग शो की नई कहानी देखने के लिए बेहद सुपर एक्साइटेड हैं. वेब सीरीज का दूसरा सीजन बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ खत्म हुआ था. कहानी में काफी सस्पेंस छोड़ा गया था और इसलिए हर कोई यह जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि नए सीजन में कौन सत्ता में रहेगा. मिर्जापुर का तीसरा सीजन, 5 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
मिर्जापुर 3 इस दिन से प्राइम वीडियो पर होगा स्ट्रीम
पॉपुलर वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर, अंजुम शर्मा, विजय वर्मा जैसे स्टार्स अपनी दमदार एक्टिंग के दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. मिर्जापुर 3 में हम दिव्येंदु को मुन्ना के रूप में नहीं देखेंगे. दरअसल अभिनेता ने हाल ही में अनाउंस किया कि वह तीसरे सीजन में वापस नहीं आएंगे. वहीं अली फजल उर्फ गुड्डु भैया की कमान संभालेंगे.
Also Read- Mirzapur 3 की रिलीज से पहले ओटीटी पर देख डालें पहले दो सीजन, कालीन भैया की यादें हो जाएंगी ताजा
Also Read- Mirzapur 3 से लेकर Aashram 4 तक, इन ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज के इंतजार में नजरें बिछाये हुए हैं दर्शक
गुड्डु भैया के अली फजल नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद
अब मिर्जापुर 3 के निर्देशक गुरमीत सिंह से पूछा गया कि उन्होंने मिर्जापुर के लिए अली, दीयेन्दु, श्वेता जैसे अभिनेताओं के बारे में क्या सोचा. उन्होंने बॉलीवुडलाइफ संग बात करते हुए कहा कि, “अली फजल को पहले मुन्ना के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़कर बोला कि मुझे गुड्डु बनाने का मन है. उस टाइम तक उन्होंने जो किरदार निभाए थे, वह इससे बिल्कुल अलग थी, लेकिन अली ने हमें विश्वास दिलाया कि वह यह कर सकते हैं और उनमें वह पागलपन है, वहीं से बाकी कास्टिंग भी सही जगह पर हुई.”
मिर्जापुर 3 के ट्रेलर ने फैंस की बढ़ाई थी एक्साइटमेंट
मिर्जापुर 3 का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था. वीडियो की शुरुआत गुड्डु भैया की ओर से एक चौक के केंद्र में हथौड़े से त्रिपाठी की मूर्ति को नष्ट करने से होती है. हालांकि, उसे इस बात का एहसास नहीं है कि उस सिंहासन के कई और भी दावेदार हैं. ट्रेलर के अंत में, त्रिपाठी छाया से बाहर आता है और अपने दिवंगत पिता के साथ मिलकर बनाए गए सिंहासन और साम्राज्य को फिर से हासिल करने का वादा करता है. एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की ओर से निर्मित क्राइम थ्रिलर का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है.
Also Read- Mirzapur 3: इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही है मिर्जापुर 3, कालीन भैया-गुड्डू पंडित फैलाएंगे दहशत