16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur 3 : मुन्ना भैया का गेम ओवर या फिर सेकंड इनिंग्स, क्या है शो की एंडिंग का रहस्य?

मिर्जापुर सीजन 3 की एंडिंग ने सबको उलझा दिया है. बीना त्रिपाठी मुख्य विलन, मुन्ना भैया का कमबैक संभावित, और गुड्डू-गोलू के फ्यूचर पर सस्पेंस.

Mirzapur 3: सीजन 3 देख चुके दर्शकों के मन में कई सवाल उभर कर आ रहे हैं. इस शो की राइटिंग ने दर्शकों के दिमाग से खेलवाड़ किया है, जिससे हर किसी को एंडिंग का सही जवाब चाहिए. सीजन थ्री में चाहे लाख बुराइयां हो, लेकिन शो की राइटिंग का लेवल ने दर्शकों को उलझा दिया है.

 शो का मेन विलन कौन?

इस बार शो का मेन विलन कौन है? शरद तो मर गए, कालीन भैया ने क्लाइमैक्स में सबका दिल जीतकर खुद को हीरो साबित कर दिया, और गुड्डू पंडित तो शुरू से ही हीरो थे. असल विलन है बीना त्रिपाठी, जो मिर्जापुर की क्वीन बनकर सबको चकमा दे रही हैं. उनके चालाकी भरे दिमाग ने पूरे शो की दिशा को बदल दिया.

पश्चिम से कौन आ सकता है?

विजय वर्मा उर्फ छोटे, जो पूरी तरह से पागल हो गए हैं, बदला लेने के लिए पश्चिम से आ सकते हैं. शरद की माताजी भी रिवेंज मोड में चली जाएंगी. जूनियर लाला और नेपाल वालों के साथ मिलकर पश्चिम वर्सेस मिर्जापुर की लड़ाई में छुपा हुआ इक्का साबित हो सकते हैं. मकबूल खान का शो के पोस्ट क्रेडिट में रिवील होना एक मास्टर स्ट्रोक है.

Mirzapur 3
Mirzapur 3

Also read:Mirzapur 3: अगर अब तक नहीं देखी है मिर्जापुर तो देखने से पहले जान लें इस सीजन की ये बातें

Also read:Salaar 2: प्रभास की नई फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू, थिएटर्स में फिर से मचेगा धमाका

 मकबूल मियां का कमबैक

मकबूल मियां का कमबैक भी दर्शकों के लिए एक बड़ा सवाल है. बीना त्रिपाठी को एक सॉलिड पार्टनर की जरूरत थी और मकबूल मियां से बेहतर कौन हो सकता है, जो कभी राजा का वजीर हुआ करते थे. अब सीजन फोर में मकबूल मियां टीम बीना की तरफ से खेलेंगे.

काली बिल्ली का रहस्य

सीजन थ्री में काली बिल्ली बीना त्रिपाठी और उनके जूनियर त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है. यह एक तरह से मिस फॉर्च्यून का सिंबल है. क्लाइमैक्स में बीना ने बिल्ली को टोकरी में बंद कर दिया, लेकिन बिल्ली जिंदा है. मुन्ना भैया का कमबैक भी दिमाग में आ सकता है, क्योंकि मुन्ना भैया को मारना आसान नहीं है.

मुन्ना भैया का गेम ओवर या फिर सेकंड इनिंग्स

मुन्ना भैया का कमबैक भी एक बड़ा सवाल है. माधुरी के हाथों में कंट्रोल है, तो मुन्ना भैया मौत को भी हरा सकते हैं. मुन्ना भैया की बॉडी को जलाना और टीवी पर इंटरव्यू देकर यह साबित करना कि मुन्ना भैया अब नहीं रहे, यह एक बड़ा प्लान हो सकता है. मुन्ना भैया का कैरेक्टर सीजन फोर में वापस आ सकता है.

गुड्डू और गोलू का फ्यूचर

गुड्डू और गोलू के फ्यूचर में क्या लिखा है? रिलेशनशिप प्रोफेशनल से रोमांटिक हो चुकी है. नेपाल का रास्ता लेकर गुड्डू और गोलू मिर्जापुर से बाहर निकल गए, लेकिन कमबैक का रास्ता नामुमकिन है. माधुरी और उनकी सरकारी टीम से लड़ाई हो सकती है, लेकिन असली चुनौती इनके परिवार से होगी.

 सीजन फोर की मेन लड़ाई

सीजन फोर में मेन लड़ाई होगी गुड्डू गोलू, जेपी यादव और मकबूल विद बीना भाभी के बीच. यह सोचने में भी मजा आता है कि मुन्ना भैया का कमबैक कितना धमाकेदार हो सकता है. शो के मेकर्स ने कुछ बड़ा प्लान किया है, जो दर्शकों के दिमाग को झटका देगा.

Also read:Kill : राघव जुयल की फिल्म की कहानी और एक्शन ने जीता दर्शकों का दिल, दो दिनों में की कितने करोड़ की कमाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें