14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur 3: गुड्डू भैया ने पोस्टर शेयर कर मचाई खलबली, ईशा गुप्ता ने जोड़े हाथ तो फैंस बोले- नाम ही ब्रांड

अली फजल ने कुछ देर पहले ही पोस्टर साझा किया है और यह वायरल हो गया है. इसमें अली फजल एक काली हुडी पहने नजर आ रहे हैं. उनका धुंधला सा चेहरा दिखा है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि यह एक फैन आर्ट है. मतलब इसके पीछे मेकर्स नहीं बल्कि फैन की कलाकारी है.

मिर्जापुर की सल्तनत की आगे की कहानी का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इधर गुड्डू भैया यानी अली फजल ने फिल्म से जुड़ा पोस्टर (Mirzapur 3 Poster) शेयर कर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. इस पोस्टर को देखकर समझ सकते हैं कि इस बार की लड़ाई और खौफनाक होनेवाली है. पहले दोनों सीजन की शानदार कहानी के बाद अब तीसरे सीजन का अपडेट जानने के लिए प्रशंसक बेताब है. इसका भौकाल यूं ही नहीं रुकनेवाला.

अली फजल ने शेयर किया पोस्टर 

अली फजल ने कुछ देर पहले ही पोस्टर साझा किया है और यह वायरल हो गया है. इसमें अली फजल एक काली हुडी पहने नजर आ रहे हैं. उनका धुंधला सा चेहरा दिखा है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि यह एक फैन आर्ट है. मतलब इसके पीछे मेकर्स नहीं बल्कि फैन की कलाकारी है. ये पोस्टर ऑफिशियल नहीं है. लेकिन प्रशंसक किसी भी तरह से इस फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं और यह पोस्टर उनके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.

ईशा गुप्ता ने जोड़े हाथ

‘मिर्जापुर 3’ के इस पोस्टर में कमिंग सून लिखा हुआ है. वहीं मिर्जापुर वेब सीरीज के हर मशहूर किरदार का नाम लिखा है जैसे- कालीन भैया, रमाकान्त पंडित, बाउजी, वसुधा पंडित, डिम्पी, मकबूल, गोलू गुप्ता, बबलू पंडित, बीना त्रिपाठी और स्वीट्यू . इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए ईशा गुप्ता ने लिखा- गुड्डू भैया. इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया. एक यूजर ने लिखा- नाम ही ब्रांड है मिर्जापुर. एक और यूजर ने लिखा, वाह गुड्डू भैया भोकाल मचा दियो. एक यूजर ने लिखा- और कितना इंतजार करना पड़ेगा गुड्डू भैया.

समय शुरू होता है अब!

इससे पहले भी अली फजल ने एक पोस्टर साझा किया था. इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा था- ”समय शुरू होता है अब! तैयारी, रिहर्सल, रीडिंग. इसे चालू रखें. लाठी लक्कड़ नहीं, अब जूते और बंदूकें चलेंगी. लगाओ हाथ कमाओ कंटाप! गुड्डू आ रहे हैं अपने आप. ” ‘मिर्ज़ापुर’ में अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग के साथ पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता शेखर गौर भी मुख्य भूमिका में होंगे.

Also Read: Exclusive: अनन्या पांडे अब इस साउथ सुपरस्टार के साथ करना चाहती हैं रोमांस, खुद किया खुलासा
मिर्जापुर एक क्राइम-थ्रिलर है

मिर्जापुर एक क्राइम-थ्रिलर है जो भारत के भीतरी इलाकों पर आधारित है. पंकज त्रिपाठी एक माफिया की भूमिका निभाते हैं, अली एक बॉडी-बिल्डर से डॉन की भूमिका निभाते हैं, जिन्होंने कालीन के व्यवसाय को खत्म करने का संकल्प लिया है. अभिनेता दिव्येंदु शर्मा ने कालीन के बेटे मुन्ना की भूमिका निभाई है और रसिका दुगल ने उनकी पत्नी बीना की भूमिका निभाई है. श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने गोलू गुप्ता की भूमिका निभाई है, जो कालेन के खिलाफ गुड्डू के साथ हाथ मिलाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें