13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur 3 से लेकर Aashram 4 तक, इन धमाकेदार वेब सीरीज की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस

वेब सीरीज का इन-दिनों हर तरफ क्रेज है. साल 2024 में कुछ ऐसे वेब सीरीज है, जिसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. उनमें पंचायत 3 से लेकर मिर्जापुर 3 और आश्रम 4 शामिल है.

पंचायत 3, मिर्जापुर 3, आश्रम 4 असुर 3, पाताल लोक 2 जैसी वेब सीरीज के रिलीज का फैंस इंतजार कर रहे हैं. इनके पिछले सीजन ने ओटीटी पर धमाल मचाया था और जबरदस्त हिट साबित हुए थे.

Panchayat-3
Panchayat-3

पंचायत 3
अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज में से एक पंचायत 3, 28 मई को स्ट्रीमिंग के लिए पूरी तरह तैयार है. दर्शक एक बार फिर फुलेरा गांव को देख सकेंगे.

Mirzapur-3
Mirzapur-3

मिर्जापुर 3
पंकज त्रिपाठी, अली फजल स्टारर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का हर कोई इंतजार कर रहा है. हालांकि ये सीरीज कब रिलीज होगी, इसकी ऑफिशियल डेट अभी सामने नहीं आए हैं. अमेजन प्राइम वीडियो ने ये जरूर अनाउंस किया था कि साल 2024 में ये रिलीज होगी.

Also Read- Panchayat 3 Trailer: देख रहा है बिनोद… प्रधान जी गुस्सा कर रहे हैं, पंचायत 3 का धमाकेदार ट्रेलर आउट

The Family Man
The family man

द फैमिली मैन 3
मनोज बाजपायी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज द फैमिली फैन भी ओटीटी दिग्गज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसके पहले दो सीजन काफी हिट हुए थे और अब फैंस तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Kota Factory
Kota factory

कोटा फैक्ट्री 3
कुछ वेब सीरीज सभी उम्र के दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही हैं, लेकिन कोटा फैक्ट्री एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसने सबको एंटरटेन किया है. जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, अहसास चन्ना, रंजन राज, आलम खान, उर्वी सिंह और रेवती पिल्लई जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी यह ड्रामा सीरीज कोटा के बैकग्राउंड पर आधारित है. फैंस कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं.

Also Read- हनुमान चालीसा पढ़ने पर मजबूर कर देंगी OTT की ये 5 वेब सीरीज, कॉन्ज्यूरिंग-एनाबेला भी इसके आगे फेल

Aashram
Aashram

आश्रम 4
इस वेब सीरीज में बाबा निराला बनकर बॉबी देओल ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. सभी चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि नया पार्ट कब आएगा, इसकी अभी अनाउंसमेंट नहीं हुई है. सीरीज के तीन सीजन काफी लोकप्रिय रहे थे.

Pataal Lok
Pataal lok

पाताल लोक 2
सुदीप शर्मा द्वारा निर्देशित और क्लीन स्लेट फिल्मज द्वारा निर्मित, क्राइम थ्रिलर पाताल लोक अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. यह सीरीज एक थके हुए पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विभिन्न सामाजिक-आर्थिक स्तरों तक फैली जटिल आपराधिक जांच की भूलभुलैया में फंस जाता है. अब फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Also Read- Madgaon Express OTT: इस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म मडगांव एक्सप्रेस, तीन दोस्तों की कहानी आपको खूब करेगी एंटरटेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें