18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur में भरत और शत्रुघ्न त्यागी की भूमिका निभाने पर विजय वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये कैरेक्टर काफी…

Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 का हर कोई इंतजार कर रहा है. पॉपुलर वेब सीरीज 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. अब विजय वर्मा ने सीरीज में डबल रोल निभाने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि शूटिंग करना जादुई था.

Mirzapur 3: पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आगे की कहानी में क्या होगी. यह सीरीज किसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म या किसी बड़े टीवी शो से भी ज्यादा पॉपुलर है. शो के हर किरदार को पहले सीजन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो पर कई मीम्स बन चुके हैं और यहां तक ​​कि सीरीज का टाइटल सॉन्ग भी काफी पॉपुलर रहा है. लोगों को शो में अपने पसंदीदा किरदारों की ओर से बोले गए एक-एक डायलॉग याद हैं.

इन स्टार्स ने मिर्जापुर को बनाया ब्लॉकबस्टर

मिर्जापुर में विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौड़, अंजुम शर्मा जैसे कलाकार अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. शो में दिव्येंदु भी मुन्ना भैया के किरदार में थे, लेकिन उन्होंने खुलासा किया है कि वह सीजन 3 का हिस्सा नहीं होंगे. हम सभी ने शो में मुन्ना भैया का अंत देखा है और कई फैंस इस एंडिंग से खुश नहीं थे.

Also Read- Mirzapur 3: गुड्डु भैया के रोल के लिए अली फजल नहीं थे पहली पसंद, मेकर्स ने इस किरदार के लिए किया था अप्रोज

Also Read- Mirzapur 3: पंचायत के ‘सचिव जी’ दिखेंगे मिर्जापुर 3 में, अली फजल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- कालीन भैया से जुड़ी…

Also Read- Mirzapur 3: इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही है मिर्जापुर 3, कालीन भैया-गुड्डू पंड‍ित फैलाएंगे दहशत

विजय वर्मा ने मिर्जापुर में डबल रोल करने पर तोड़ी चुप्पी

दूसरे सीजन में, हमने विजय वर्मा को शो में एंट्री करते देखा. उन्होंने सीरीज में भरत त्यागी और शत्रुघ्न त्यागी की दोहरी भूमिका निभाई. शो में उनके परफॉर्मेंस के लिए उन्हें पसंद किया गया था. अब विजय वर्मा ने मिर्जापुर में डबल रोल निभाने पर बात की है. उन्होंने बॉलीवुडलाइफ संग बात करते हुए कहा, “यह बहुत आनंददायक था.”

इस दिन रिलीज होगी मिर्जापुर 3

विजय वर्मा ने आगे कहा, ये प्रोसेस बहुत टेक्निकल और थकाऊ है, लेकिन मैंने जादू होते हुए देखा. मैंने एक भाई का थोड़ा सा किया और दूसरे भाई का थोड़ा सा किया और फिर निर्देशक ने कुछ किया और इस तरह ये कैरेक्टर भी पॉपुलर हो गया. इन दो भाइयों को फ्रेम में घूमते और एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए देखना अच्छा लगा. हालांकि मिर्जापुर के तीसरे सीजन में हम केवल एक त्यागी को देखते हैं. मिर्जापुर 3 की स्ट्रीमिंग 5 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर शुरू होगी.

Also Read- Mirzapur Season 3 Trailer: सत्ता की लड़ाई इस बार होगी खूनी गुड्डू भैया का खतरनाक अवतार… पंकज त्रिपाठी ने ट्रेलर में डाली जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें