एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने हाल ही में वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीज़न की शूटिंग पूरी कर ली है. अब एक्ट्रेस ब्रेक लेने के लिए सीधे गोवा की यात्रा की और अपने किरदार गोलू को दूर करने की कोशिश की. पिछले दो सीजन में भी इस किरदार को निभाने वाले श्वेता कहती हैं, ”कहीं न कहीं इसने मुझे मेरे असली रूप से दूर धकेलना शुरू कर दिया. है.”
उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, “मैंने तीसरे सीजन को लेकर सोचा था कि उस किरदार में जाना और बाहर आना आसान होगा, लेकिन मैंने खुद को एक बार फिर नीचे गिरते हुए पाया. गोलू की जिंदगी में कोई अच्छा दिन नहीं है क्योंकि बहुत सारी नकारात्मक भावनाएँ हैं- बदला लेने की, नफरत और पछतावे की. बहुत दर्द है उसकी लाइफ में. असल जिंदगी में इस तरह के किरदार को सामान्य नहीं कहा जाएगा. इसलिए मुझे लगता है कि गोलू सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार है जो मैंने अपने अभिनय के सफर में किया है या मिला है.
श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने खुलासा किया कि पर्दे पर गोलू का किरदार निभाने से ज्यादा इससे बाहर आना मुश्किल था. उनका कहना है कि, “इसने मुझे प्रभावित करना शुरू कर दिया था और एक समय था जब मैंने कुछ ऐसा ही व्यवहार करना शुरू कर दिया था. मेरी बॉडी लैंग्वेज बदल गई. मैं श्वेता से ज्यादा गोलू को जवाब देती थी. एक समय ऐसा आया जब मुझे अपने डीओपी और डायरेक्टर के पास जाना पड़ा और उनसे अनुरोध करना पड़ा कि वे मुझे गोलू न कहें.
अभिनेत्री ने आगे बताया कि उन्होंने इस पूरे परिदृश्य से निपटने के लिए मदद भी ली. श्वेता ने कहा, “मैंने अपने काउंसलर दोस्त से बात की जब मुझे एहसास हुआ कि ये अब बहुत भारी पड़ रहा है. मैं बहुत खोयी खोयी रहती थी. यहां तक कि जब मैं अपने प्रियजनों के साथ था, तब भी मैं पूरी तरह से एक अलग जगह में हुआ करती थी. मैं नहीं चाहता कि गोलू मेरी पसंद को प्रभावित करे. प्रोफेशनल फ्रंट पर मुझे अन्य भूमिकाएँ भी निभानी हैं. इसलिए मुझे तटस्थ होकर वापस आना होगा.
Also Read: Preity Zinta ने सुजैन और अर्सलान संग शेयर की तस्वीर, ताज होटल के सामने दिये पोज, VIDEO
श्वेता कहती हैं कि, “मैं अपने किरदारों से प्यार करती हूं, लेकिन मैं खुद से भी प्यार करती हूं. मुझे खुद को वास्तविकता में वापस लाना पड़ा. जब मैंने खुद को मिर्जापुर के तीसरे सीजन में पर्दे पर देखा, तो मैंने बिल्कुल अलग लड़की देखी. यह श्वेता नहीं है.मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगा. मैं इसे फिर से करूँगी क्योंकि मुझे प्रक्रिया पसंद है. यह सिर्फ इतना है कि किसी को सावधान रहना है और यह याद रखने के लिए सचेत प्रयास करना है कि आप वास्तविक जीवन में क्या हैं.”