‘मिर्जापुर 2’ में पहले से ज्यादा खतरनाक लुक में दिखेंगे मुन्ना त्रिपाठी, मेकर्स की है ऐसी तैयारी

आज भी अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के कई किरदार फैन्स की जुबान पर हैं. लोग कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), बबलू पंडित (विक्रांत मेसी) जैसे किरदारों को भूले नहीं हैं. खास बात यह है कि हर एपीसोड के बाद मुन्ना त्रिपाठी ने ऐसा कुछ किया कि लोग उसके भी फैन बनते गए. मुन्ना त्रिपाठी का किरदार निभाया था दिव्येंदू शर्मा ने. दिव्येंदू शर्मा ने अपनी जानदार अदाकारी और शानदार स्क्रीन प्रजेंस से सभी को पीछे छोड़ दिया. ‘मिर्जापुर’ के पहले सीजन के बाद लोग दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 5:28 PM
an image

आज भी अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के कई किरदार फैन्स की जुबान पर हैं. लोग कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), बबलू पंडित (विक्रांत मेसी) जैसे किरदारों को भूले नहीं हैं. खास बात यह है कि हर एपीसोड के बाद मुन्ना त्रिपाठी ने ऐसा कुछ किया कि लोग उसके भी फैन बनते गए. मुन्ना त्रिपाठी का किरदार निभाया था दिव्येंदू शर्मा ने. दिव्येंदू शर्मा ने अपनी जानदार अदाकारी और शानदार स्क्रीन प्रजेंस से सभी को पीछे छोड़ दिया. ‘मिर्जापुर’ के पहले सीजन के बाद लोग दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

‘मिर्जापुर सीजन 2’ में मुन्ना त्रिपाठी का किरदार जबरदस्त लुक के साथ लोगों को अपनी ओर खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. इसके लिए सीरीज के निर्माताओं ने पूरी तैयारी कर रखी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘मिर्जापुर सीजन 2’ में मुन्ना का किरदार ज्यादा उभरकर सामने आने वाला है. मुन्ना त्रिपाठी कालीन भैया के उत्तराधिकारी बनने के साथ ही गुड्डू पंडित से भी टक्कर लेता दिखायी देगा. ‘मिर्जापुर सीजन 2’ में मेकर्स दिव्येंदू का लुक और भी खतरनाक बना सकते हैं. जबकि, उसकी और अली फजल की दुश्मनी को खतरनाक तरीके से पेश करेंगे.

बड़ी बात यह है कि कुछ दिनों में करण अंशुमन और गुरदीप सिंह की निर्देशित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीजन यानी ‘मिर्जापुर 2’ का पोस्टर रिलीज होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने ‘मिर्जापुर 2’ के ट्रेलर के साथ रिलीज डेट की घोषणा कर दी जाएगी. दरअसल, अब तक ‘मिर्जापुर 2’ रिलीज हो चुकी होती. लेकिन, कोरोना वायरस संकट के कारण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया. इसके चलते ‘मिर्जापुर 2’ की रिलीज डेट आगे बढ़ गयी. सोशल मीडिया पर फैन्स ‘मिर्जापुर 2’ के रिलीज को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

भारत में बनी कुछ सफल वेबसीरीज में ‘मिर्जापुर’ भी शामिल है. वेबसीरीज में छोटे शहरों के गैंगस्टर और अपराध की दुनिया से प्रभावित होने वाले युवाओं की कहानी को प्रस्तुत किया गया. लोग आम बोलचाल की भाषा में ‘मिर्जापुर’ के डायलॉग को इस्तेमाल करने लगे. ‘मिर्जापुर’ के पहले सीजन को रिलीज हुए करीब दो साल का वक्त गुजर चुका है. अब, ‘मिर्जापुर 2’ के रिलीज को लेकर लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Posted : Abhishek.

Exit mobile version