Mirzapur Season 3: वाराणसी, मिर्जापुर, मऊ, बलिया और लखनऊ में शूटिंग शुरू, जानें कहानी का नया मोड़…
मिर्जापुर वेब सीरीज की दो सीजन की कहानी गुड्डू पंडित और कालीन भइया के इर्दगिर्द घूमी तो तीसरा सीजन किसके इर्द-गिर्द घूमेगा यह देखना भी इंट्रेस्टिंग होगा. इस नए सीजन की वाराणसी, मिर्जापुर, मऊ, बलिया और लखनऊ में इस वेब सीरीज के इस आने वाले धमाकेदार सीजन की शूटिंग शुरू हो गयी है.
Mirzapur Season 3: मिर्जापुर वेब सीरीज का नाम आते ही लोग रोमांच से भर उठते हैं. मिर्जापुर वेब सीरीज की सफलता उसके किरदारों के सफल अभिनय और शानदार निर्देशन की भी देंन है. मिर्जापुर सीजन 3 भी बनना शुरू हो गयी है. वेब सीरीज की पहली शूटिंग बनारस में ख़त्म हो चुकी है. अब शायद आप के दिल की धड़कन बढ़ चुकी है की आखिर उसके दो सीजन के फेमस अली फजल सीजन-3 में किस कलेवर में नजर आएंगे. इसके साथ ही मिर्जापुर वेब सीरीज की दो सीजन की कहानी गुड्डू पंडित और कालीन भइया के इर्दगिर्द घूमी तो तीसरा सीजन किसके इर्द-गिर्द घूमेगा यह देखना भी इंट्रेस्टिंग होगा. इस नए सीजन की हम बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वाराणसी, मिर्जापुर, मऊ, बलिया और लखनऊ में इस वेब सीरीज के इस आने वाले धमाकेदार सीजन की शूटिंग शुरू हो गयी है.
मुलाकात और दो-दो हाथ करेंगे
इस वेब सीरीज की शूटिंग वाराणसी के रामनगर से शुरू हुई है जहां हथौड़े जैसे हाथ वाले अली फज़ल ने कालीन भइया की मूर्ती पर हथौड़ा चलाकर इस फिल्म की शुरुआत की है. हथौड़े की गूंज सोशल मीडिया पर काफी दिनों से है. लोग अपने इंस्टाग्राम पेज मिर्जापुर लिख कर इस शॉर्ट वीडियो को अपलोड कर रहे हैं. सीजन दो में खुलकर गुड्डू से अदावत करने वाले रतिशंकर शुक्ला के बेटे शरद शुक्ला का भी इस सीजन में अहम रोल माना जा रहा है. खबरों की माने तो यह सीजन गुड्डू पंडित, गोलू और शरद शुक्ला के बीच घूमेगा और सबका एक ही मकसद होगा कालीन नगरी मिर्जापुर पर एक छत्र राज. राजनीति क्या होगी इस बार कहना मुश्किल है पर शायद शरद जौनपुर छोड़कर मिर्जापुर की गद्दी पाने की लालसा में गुड्डू से लगातार मुलाकात और दो-दो हाथ करेंगे.
लाला ने दी थी पनाह…
इस समय वाराणसी की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वेब सीरीज की स्टारकास्ट मिर्जापुर के अहरौरा के प्रसिद्द मंदिर से होते हुए लखनऊ की तरफ रवाना हो गयी है पर हम इस पूरी फिल्म में बलिया को नहीं भूल सकते जहां लाला अफीम का सौदा करने के लिए तैयार बैठा है. बलिया और मिर्जापुर के कनेक्शन पर भी इस बार जोर दिया यही वो लाला है जिसकी बेटी और दामाद को शादी के दिन ही मुन्ना भइया ने मौत की नींद सुला दिया था और गुड्डू जब सीजन-2 में लौटा तो लाला ने ही इन्हें पनाह दी थी.
कहानी कुछ यूं है…
स्वीटी को जब मुन्ना ने मारा था तो उस समय स्वीटी ने कहा था कि मुझे जाने दो मैं मां बनने वाली हूं और इससे और गुस्सा होकर मुन्ना ने उसकी ह्त्या कर दी थी. गुड्डू को अपने भाई, पत्नी से ज्यादा शायद अपने बच्चे का गम है जिसे वो किसी से बांट भी नहीं सकता… क्या सीजन-3 में कोई उसका सहारा बनेगा जो उसके गम को संभाल सके और उस सैलाब को रोक सके जो उसके दिल में उठकर आंखों से बहता है क्रोध बनकर. इन सबका का जवाब देगी मिर्जापुर सीजन-3.
रिपोर्ट : विपिन सिंह