22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्जापुर सीजन 3 को लेकर ‘गोलू गुप्ता’ का खुलासा, बोलीं- अब तक का सबसे बड़ा भौकाल होगा

श्वेता ने सीरीज में गजगामिनी 'गोलू' गुप्ता का किरदार निभाया है जो पहले सीजन में पढ़ने लिखने वाली लड़की थी लेकिन ‘प्राइम वीडियो' शो के दूसरे सीजन में वह प्रतिशोध लेने वाली लड़की के रूप में बदल जाती हैं. अब तीसरे सीजन में उनका किरदार वाकई फैंस को हैरान करनेवाला है.

Vikrant Masseyश्वेता त्रिपाठी शर्मा ने मिर्जापुर सीरीज से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने मसान और हरामखोर जैसी कई फिल्मों में देखा गया है. हाल ही में वो कंजूस मक्खीचूस में नजर आ रही हैं जिसमें पीयूष मिश्रा और कुणाल खेमू भी हैं. हाल ही में पिंकविला के साथ विशेष बातचीत में अभिनेत्री ने मिर्जापुर के तीसरे सीजन के बारे में बात की जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले दोनों सीजन ने फैंस के बीच भौकाल बना रखा है.

यह अब तक का सबसे बड़ा भौकाल होगा

श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि, मिर्जापुर के बिना उनका दिन अधूरा है. मिर्जापुर 3 के बारे में पूछे जाने पर श्वेता ने कहा, “यह अब तक का सबसे बड़ा भौकाल होगा. इसकी शूटिंग करने में बहुत मजा आया.”अपने को-स्टार्स के बारे उन्होंने कहा, “कलाकारों और क्रू मेंबर्स सहित सभी लोग रचनात्मक रूप से बहुत प्यारे इंसान हैं और रीयल लाइफ में रत्न हैं. हम सब एक परिवार बन गए हैं. मुझे लगता है कि हमें हर दो सप्ताह में एक बार मिलना चाहिए क्योंकि अब यह हमारी वास्तविकता बन गई है.”

‘गोलू’ गुप्ता का किरदार निभा रही श्वेता त्रिपाठी

श्वेता ने सीरीज में गजगामिनी ‘गोलू’ गुप्ता का किरदार निभाया है जो पहले सीजन में पढ़ने लिखने वाली लड़की थी लेकिन ‘प्राइम वीडियो’ शो के दूसरे सीजन में वह प्रतिशोध लेने वाली लड़की के रूप में बदल जाती हैं. अब तीसरे सीजन में उनका किरदार वाकई फैंस को हैरान करनेवाला है. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मेसी, दिव्येंदु शर्मा जैसे कई कलाकार हैं.

ऐसी है मिर्जापुर की कहानी

मिर्जापुर एक क्राइम-थ्रिलर है जो भारत के भीतरी इलाकों पर आधारित है. पंकज त्रिपाठी एक माफिया की भूमिका निभाते हैं, अली एक बॉडी-बिल्डर से डॉन की भूमिका निभाते हैं, जिन्होंने कालीन के व्यवसाय को खत्म करने का संकल्प लिया है. अभिनेता दिव्येंदु शर्मा ने कालीन के बेटे मुन्ना की भूमिका निभाई है और रसिका दुगल ने उनकी पत्नी बीना की भूमिका निभाई है. श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने गोलू गुप्ता की भूमिका निभाई है, जो कालेन के खिलाफ गुड्डू के साथ हाथ मिलाता है.

Also Read: ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जानें रणबीर-आलिया की फिल्म कब और कहां देख पायेंगे आप
यहां खत्म हुआ था दूसरा सीजन

मिर्जापुर 2 का अंत मुन्ना के मारे जाने के साथ हुआ और कालीन को गोली लगने के बाद शरद शुक्ला ने कालीन को बचा लिया. आगामी सीज़न में मुन्ना की गैर मौजूदगी में कालीन से शरद को सत्ता हस्तांतरण दिखाने की उम्मीद है, भले ही गुड्डू और गोलू के बदला लेने का खेल जारी है. मिर्जापुर का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है. इसे करण अंशुमन और पुनीत कृष्णा ने बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें