Mirzapur The Film: कालीन भैया, मुन्ना और गुड्डू पंडित की होगी वापसी, क्राइम-थ्रिलर में धमाल मचाएंगे ये कलाकार

Mirzapur The Film: मिर्जापुर द फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब अली फजल और और ऋचा चड्ढा ने बताया कि मूवी में कौन से किरदार वापसी कर सकते हैं.

By Ashish Lata | December 22, 2024 11:45 AM
an image

Mirzapur The Film: प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इसके तीनों सीजन ब्लॉकबस्टर थे. मेकर्स ने कुछ महीने पहले मिर्जापुर फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. हाल ही में आयोजित स्क्रीन लाइव इवेंट में, अली फजल और ऋचा चड्ढा ने मोस्ट अवेटेड मूवी को लेकर लेटेस्ट अपडेट शेयर किया. उन्होंने बताया कि कौन से किरदार वापसी कर सकते हैं.

मिर्जापुर फिल्म में कौन से किरादर की होगी वापसी

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अली फजल ने कहा, ”फिल्म में सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि दिव्येंदु, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी होंगे. यह शुरुआत में वापस जाकर कहानी दोबारा कहने जैसा है. एक्टर से जब शूटिंग डिटेल्स को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जब आप मुझे मेरे बाल काटते और इसे बड़े होते देखेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि मैं मिर्जापुर के सेट पर वापस आ गया हूं.

मिर्जापुर की क्या होगी कहानी

वहीं ऋचा चड्ढा ने कहा, ”मिर्जापुर का जन्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद हुआ. यह अब एक कल्ट फिल्म है, लेकिन जब हम इसे बना रहे थे, तो हमें एहसास नहीं था कि इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बन जाएगी. दरअसल मिर्जापुर द फिल्म में वेब सीरीज की कुछ कहानियों को फिर से दिखाया जाएगा. वहीं सीरीज के कुछ सबसे प्रिय किरदारों की वापसी होगी. जिसमें मुन्ना भैया और कंपाउंडर शामिल हैं. इस बीच, अली फजल की अपकमिंग फिल्म अनुराग बसु की मेट्रो… इन डिनो है. इसके अलावा, वह सनी देओल की लाहौर 1947 और कमल हासन-स्टारर ठग लाइफ में दिखाई देंगे.

Also Read- Mirzapur The Film: श्वेता त्रिपाठी ने किया ‘मिर्जापुर द फिल्म’ पर बड़ा खुलासा, कहा- यह एक पावर पैक्ड…

Also Read- Mirzapur Film: गुड्डू पंडित ने फिल्म की दिलचस्प कहानी को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बोले- मृत लोग…

Exit mobile version