Miss Universe 2021: इस दिन होगा मिस यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले, जानें कब और कहां देख सकते हैं पूरा शो
मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 का 70वां संस्करण इस साल इजराइल में होने वाला है. जिसमें 80 से ज्यादा सुदंर और प्रतिभाशाली मॉडल अपना टैलेंट दिखाएंगी. आइए बताते हैं आपको कि मिस यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले आप कहां और कब देख सकते हैं.
मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 इन-दिनों चर्चाओं में बना हुआ है. इस पेजेंट में एक बार फिर से अलग-अलग देशों से आईं सुंदर और प्रतिभाशाली महिलाएं अपने हुस्न का जलवा दिखाएंगी. यह सभी खूबसूरत बालाएं मॉडलिंग की दुनिया से ताल्लुक रखती हैं. इस बार प्रतियोगिता का 70वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया की नजरें इसी पर टिकी हुई हैं.
यह प्रतियोगिता इजराइल में होने वाला है. जिसमें 80 से ज्यादा सुदंर और प्रतिभाशाली मॉडल अपना टैलेंट दिखाएंगी. भारत से इस बार चंड़ीगढ़ में जन्मीं हरनाज संधू भारत का प्रतिनिधित्व करती हुई नजर आएंगी. वहीं उर्वशी रौतेला प्रतियोगिता में जज के रुप में नजर आएंगी. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की ओर से दो लोगों ने जीत हासिल की है.
कहां और कब देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले
मॉडलिंग की दुनिया से ताल्लुक रखने वाली महिलाएं और दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक है कि ग्रैंड फिनाले कब प्रसारित होगा. ऐसे में बता दें कि मिस यूनिवर्स का 70वां संस्करण 12 दिसंबर 2021 को आयोजित किया जा रहा है. इस दिन मॉडल को स्विमसूट और गाउन में रैंप पर उतरते हुए देखा जाएगा. होस्ट के तौर पर इसमें अमेरिकी टीवी प्रेजेंटर स्टीव हार्वे बतौर नजर आएंगे. वहीं भारत में बैठे दर्शक इसे 13 दिसंबर 2021 को वूट सेलेक्ट पर सुबह 5:30 बजे देख सकते हैं. यह कार्यक्रम 170 से अधिक देशों में 600 मिलियन से अधिक लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किया जाएगा
Also Read: पंजाबी कुड़ी हरनाज संधू बनी ‘मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’, इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
भारत से हरनाज संधू करेंगी प्रतिनिधित्व
पंजाबी कुड़ी हरनाज संधू ने (Harnaaz Sandhu) ने मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद अब वो मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करती हुई नजर आएंगी. हरनाज एक मॉडल है और वे साल 2017 में टाइम्स फ्रेस फेस मिस चंडीगढ़ बनी थीं. वहीं साल 2018 में हरनाज मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार का खिताब जीत चुकी हैं. साल 2019 में वह फेमिना मिस इंडिया पंजाब बनी थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हरनाज एक मॉडल के साथ-साथ एक अभिनेत्री भी है. हरनाज ने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को करेगी जज
बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला का इस बार मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट को जज करेंगी. एक्ट्रेस ने इवेंट से अपना लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं 70 बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. साथ ही, मैं बुद्धिमान महिलाओं के ऐसे गतिशील और विविध समूह में शामिल होने के लिए रोमांचित नहीं हूं, बल्कि आभारी भी हूं. “
भारत ने दो बार अपने नाम की सफलता
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हर साल भारत से मॉडल्स जाती है. हालांकि अबी तक भारत ने दो बार यह प्रतियोगिता अपने नाम किया है. साल 1994 में बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इस ताज को अपने नाम किया और देश को गर्व महसूस करवाया. वहीं दूसरी बाद साल 2000 में लारा दत्ता ने भी मिस यीनिर्वस का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में इस साल सबकी निगाहें हरनाज संधू पर टिकी हुई है.
Posted By Ashish Lata