Miss Universe को पूरे एक साल तक मिलती हैं फ्री में सुविधाएं, फैशन स्टाइलिस्ट-न्यूट्रीशन, मेकअप लिस्ट में शामिल

भारत की हरनाज कौर संधू ने इस बार मिस यून‍िवर्स 2021 का क्राउन जीता. हरनाज ने बाद 75 से अधिक देशों की प्रतिभाग‍ियों को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब अपने नाम किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 11:29 PM
an image

भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Sandhu) ने इस बार मिस यून‍िवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का क्राउन जीता. हरनाज ने बाद 75 से अधिक देशों की प्रतिभाग‍ियों को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब अपने नाम किया. कहने की जरूरत नहीं है कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण था और सोशल मीडिया पर हरनाज के लिए बधाई संदेशों की भरमार है. दिलचस्प बात यह है कि हरनाज ने न सिर्फ मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है, बल्कि खिताब जीतने के बाद उन्हें कई सुविधाएं भी मिलती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्यूटी क्वीन ने 2.50,000 अमरीकी डालर की पुरस्कार राशि जीती है जो लगभग 1.89 करोड़ रुपये तक है. सिर्फ यही नहीं हरनाज ने अब तक का सबसे महंगा क्राउन अपने नाम किया है. द फिलीपीन स्टार में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, क्राउन की कीमत 5 मिलियन अमरीकी डालर है जो लगभग 37 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा, हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स संगठन से भारी पुरस्कार राशि भी जीती। कथित तौर पर, उन्हें एक साल के लिए न्यूयॉर्क में मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में रहने की भी अनुमति है और ठहरने के दौरान उनके सभी खर्च संगठन द्वारा उठाए जाएंगे. हालांकि, उन्हें इस अपार्टमेंट को मिस यूएसए के साथ शेयर करना होगा.

इसके अलावा, हरनाज़ को असिसटेंट्स, प्रोफेशनल मेकअप आर्टिंस्ट, वर्ल्ड के बेस्ट फ़ोटोग्राफर्स, प्रोफेशनल स्टाइलिस्टों, स्कीन स्पेशलिस्ट , पोषण विशेषज्ञों, दंत चिकित्सकों आदि की एक टीम भी दी जाती है जो उनके लिए एक साल तक फ्री होगी. दिलचस्प बात यह है कि मिस यूनिवर्स 2021 जीतने के बाद उनके लाभों की सूची में एक साल के लिए दुनियाभर में फ्री में घूमना, लग्जरी होटल में रहना और खाना भी शामिल है जो कथित तौर पर मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा, उन्हें विशेष कार्यक्रमों, पार्टियों, प्रीमियर में भी फ्री एंट्री मिलेगी.

Also Read: शिवांगी जोशी की सादगी पर फिदा हुए फैंस, यूजर्स ने कमेंट में लिखा- तारीफ के लिए शब्द ही नहीं…

इन सभी लग्जरी के अलावा उन्हें चैरिटी इवेंट और सोशल कामों में जाना होता है. बता दें कि कि 21 साल के बाद यह खिताब किसी भारतीय सुंदरी को मिला है. हरनाज संधू से पहले 2000 में लारा दत्ता और सुष्मिता सेन ने साल 1994 में ये ताज जीता था. बता दें कि हरनाज ने मिस चंड़ीगढ़ का खिताब 2017 में जीता था. इसके अलावा हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब भी मिल चुका है.

Exit mobile version