13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu इस शख्स को करना चाहती हैं डेट, कास्टिंग काउच को लेकर कही ये बात

हरनाज संधू ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. अब हरनाज ने बताया कि वह कैसे शख्स को डेट करना चाहती हैं. वहीं बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को भी बात की है.

Undefined
मिस यूनिवर्स harnaaz sandhu इस शख्स को करना चाहती हैं डेट, कास्टिंग काउच को लेकर कही ये बात 6

हरनाज संधु ने 21 वर्षों बाद देश के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है. उससे पहले 994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद 2000 में लारा दत्ता ने भी इस खिताब को जीता था. उनके लिए यह गर्व का क्षण था. हरनाज रियल लाइफ में काफी ज्यादा ग्लैमरस है. वहीं क्राउन जीतने से पहले उन्होंने दो फिल्मों में काम भी किया है.

Undefined
मिस यूनिवर्स harnaaz sandhu इस शख्स को करना चाहती हैं डेट, कास्टिंग काउच को लेकर कही ये बात 7

IndiaToday.in के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, हरनाज संधू ने अपनी बॉलीवुड योजनाओं के बारे में बात की और मिस यूनिवर्स ग्रैंड फिनाले स्टेज पर होस्ट स्टीव हार्वे द्वारा पूछे गए बहुत आलोचनात्मक प्रश्न के बारे में भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि वह पावरफुल अमीर शख्स या स्ट्रगलिंग मैन में से किसे डेट करना चाहेंगी. तो उन्होंने कहा कि एक यंग स्ट्रगलिंग लड़के को डेट करना पसंद करेंगी, क्योंकि वह भी स्ट्रगल कर चुकी है और आगे भी करेंगी.

Undefined
मिस यूनिवर्स harnaaz sandhu इस शख्स को करना चाहती हैं डेट, कास्टिंग काउच को लेकर कही ये बात 8

हरनाज संधु से जब बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं सच कहुं तो मुझे फिलहाल तो नहीं पता कि बॉलीवुड में क्या होता है, लेकिन मेरा मानना यह है कि वह उस इंसान पर होता है कि वह क्या चुनता है. मेरे लिए इन सभी चीजों पर बात करना बहुत जल्दी है.

Undefined
मिस यूनिवर्स harnaaz sandhu इस शख्स को करना चाहती हैं डेट, कास्टिंग काउच को लेकर कही ये बात 9

हरनाज से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या कोई विशेष अभिनेता या निर्देशक है, जिसके साथ वह बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करना चाहेंगी. इसपर उन्होंने कहा, “मौका को देखते हुए, मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. मुझे उनके काम करने का तरीका पसंद है, मुझे वह पसंद है. गुणवत्ता, कला, भावना और प्रत्येक विवरण की गहराई है, जो उनकी फिल्मों और उनके काम सबसे अलग बनाती है.”

Undefined
मिस यूनिवर्स harnaaz sandhu इस शख्स को करना चाहती हैं डेट, कास्टिंग काउच को लेकर कही ये बात 10

हरनाज ने यह भी कहा कि ”मैं शाहरुख खान के लिए बहुत सम्मान और प्यार साझा करता हूं. उन्होंने जितनी मेहनत की है और अब भी कर रहे है. मैं उनके साथ आगे मौका मिले तो जरुर काम करना चाहती हुं. वह जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. उन्होंने हमेशा सफलता हासिल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें