20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस सुपरस्टार के साथ Harnaaz Sandhu करना चाहती हैं बॉलीवुड में डेब्यू, मिस यूनिवर्स ने बताई इसकी वजह

हरनाज संधू ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. अब हरनाज ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई खुलासे किए है. उन्होंने बताया कि उन्हें कई सुपरस्टार के साथ काम करने की इच्छा है.

Harnaaz Sandhu Bollywood debut : 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद 2000 में लारा दत्ता ने भी इस खिताब को जीता था. अब 21 वर्षों बाद पंजाब की हरनाज संधू ने देश के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है. उनके लिए यह गर्व का क्षण था. हरनाज रियल लाइफ में काफी ज्यादा ग्लैमरस है. वहीं क्राउन जीतने से पहले उन्होंने दो फिल्मों में काम भी किया है. पहले भी मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता और लारा ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. जिसके बाद यह क्यास लगाए जा रहे हैं कि हरनाज आखिरकार कब बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.

अब हरनाज संधु ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या होगा, क्योंकि मैं एक ऐसी व्यक्ति हूं, जो कभी भी जीवन की योजना नहीं बनाती हुं. लेकिन एक मौका दिया जाए, तो मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगी. क्योंकि वह मेरा सपना रहा है. मैं पेशे से एक अभिनेता हूं. मैंने पिछले 5 वर्षों से थिएटर किया है. मैं अभिनय के माध्यम से लोगों को प्रभावित करना, महिलाओं के बारे में रूढ़ियों को तोड़ने और वे क्या कर सकते हैं, ऐसा हो सकता है, यह दिखाना चाहती हुं. क्योंकि आज के समय में लोग फिल्मों से भयभीत और प्रभावित होते हैं.

हरनाज से जब पूछा गया कि क्या कोई विशेष अभिनेता या निर्देशक है, जिसके साथ वह बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करना चाहेंगी. इसपर उन्होंने कहा, “मौका को देखते हुए, मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. मुझे उनके काम करने का तरीका पसंद है, मुझे वह पसंद है. गुणवत्ता, कला, भावना और प्रत्येक विवरण की गहराई है, जो उनकी फिल्मों और उनके काम सबसे अलग बनाती है.”

हरनाज ने यह भी कहा कि ”मैं शाहरुख खान के लिए बहुत सम्मान और प्यार साझा करता हूं. उन्होंने जितनी मेहनत की है और अब भी कर रहे है. मैं उनके साथ आगे मौका मिले तो जरुर काम करना चाहती हुं. वह जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. उन्होंने हमेशा सफलता हासिल की है.

Also Read: Neeraj Chopra: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा और हरनाज संधू की हुई तुलना, सोशल मीडिया पर बवाल शुरू

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें