15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा इस सीरियल से करेंगी डेब्‍यू

mithun chakravarty daughter in law madalsa sharma tv debut with anupamaa : रीजनल फिल्मों में नाम कमा चुकी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा अब स्टार प्लस के अपकमिंग शो 'अनुपमा' में जल्द ही दर्शकों को एक अहम किरदार निभाते नज़र आएंगी. रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर शो अनुपमा से मदालसा अपना पहला टीवी डेब्यू करने के लिए पुरी तरह तैयार हैं.

mithun chakravarty daughter in law madalsa sharma : रीजनल फिल्मों में नाम कमा चुकी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा अब स्टार प्लस के अपकमिंग शो ‘अनुपमा’ में जल्द ही दर्शकों को एक अहम किरदार निभाते नज़र आएंगी. रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर शो अनुपमा से मदालसा अपना पहला टीवी डेब्यू करने के लिए पुरी तरह तैयार हैं. मदालसा ने बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह से साल 2018 में शादी की और अब वह टेलीविजन की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल करने की तैयारी में हैं.

आपको बता दें की मदालसा से इस शो में काव्या का किरदार निभाने वाली हैं, जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू भी कर दी है. ‘अनुपमा’ के सेट पर शूटिंग के अपने अनुभव को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कई इंट्रेस्टिंग बातें बताई.

शो के बारे में बात करते हुए मदालसा ने कहा, ” सही कहूं तो मेरे सामने बिलकुल गेट सेट गो वाली परिस्थिति थी, लेकिन मुझे ऐसा करने पर बहुत खुशी हुई क्योंकि मैं हमेशा से राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी. ऐसे में जब यह ऑफर मेरे पास आया तो मैंने बिना कोई दूसरा विचार लाए इसपर हामी भर दी. यह टीवी पर मेरी पहली शुरुआत है और इस तरह के एक प्रतिष्ठित बैनर के साथ काम करना किसी सम्मान से कम नहीं है.”

Also Read: Exclusive : इस सीरियल में नजर आएंगी रुपाली गांगुली, बताया कैसा है शूटिंग सेट का माहौल

एक्ट्रेस ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए आगे कहा, “मैं इस शो में काव्या का किरदार निभा रही हूं, जो एक बिज़नेस वूमन है. इसके कई शेड्स हैं और यह बहुत ही इंट्रेस्टिंग किरदार है. वह एक मजबूत, स्वतंत्र और आत्मनिर्भर लड़की है. जो बहुत महत्वाकांक्षी, कड़ी मेहनत करने वाली, केंद्रित और दृढ़ है जो बिलकुल आज के दौर की लड़कियों की लड़कियों से मेल खाती है. इस शो में उसकी एक महत्वपूर्ण जर्नी है. शो की कहानी बिलकुल भरोसेमंद है और मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह ज़रूर पसंद आएगी.”

हाल ही में इस सीरीयल के बारे में बात करते हुए रूपा गांगुली ने कहा था,’ हम सभी की ज़िंदगी हमारे मां के इर्द गिर्द ही घूमती है.कितने भी बड़े हो जाए चोट लगती है तो सबसे पहले मां ही बोलते हैं. सभी अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं लेकिन ज़िन्दगी की भागदौड़ में हम भूल जाते हैं उनको जताना.कई बार क्या होता है कि हम अपने काम में बिजी रहते हैं पति,पत्नी,प्रेमी,प्रेमिका का फ़ोन आए तो हम बोलते हैं कि बिजी हैं.बाद में कॉल करेंगे और कॉल करते भी हैं लेकिन मां को हम काल बैक नहीं करते.उनसे प्यार करते हैं लेकिन जता नहीं पाते हैं.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें