15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहिना कुमारी, दिशा वकानी से लेकर मिहिका वर्मा तक, इन टीवी एक्ट्रेसेस ने फैमिली के लिए छोड़ा शोबिज

टीवी की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस ने शादी और मदरहुड के लिए अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था. इसमें मोहिना कुमारी, दिशा वकानी, मिहिका वर्मा जैसी कई स्टार्स हैं. ये सब अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं और मदरहुड का पूरा आनंद ले रही है.

टीवी एक्ट्रेस अक्सर अपने काम और घर दोनों को मैनेज करती है, लेकिन मां बनने के बाद काफी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. अपने बच्चे के साथ बाकी की चीजों को भी हैंडल करना पड़ता है, जिसे कभी-कभी संभालना मुश्किल हो जाता है. टीवी की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो एक चीज करने में विश्वास रखती है और यही कारण है कि कई एक्ट्रेस ने बेबी होने के बाद एक्टिंग इंडस्ट्री को छोड़ना सही समझा है. चलिए जानते है ऐसी ही एक्ट्रेसेस को जिन्होंने अपने पति और बच्चों के लिए एक्टिंग को अलविदा कह दिया.

मोहिना कुमारी (Mohena Kumari)

टीवी पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना कुमारी सिंह ने साल 2019 में शोबिज छोड़ दिया था. एक्ट्रेस शो में कीर्ति के किरदार में नजर आयी थी. बाद में उन्होंने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री के बेटे सुयश रावत से शादी कर ली. साल 2022 में उन्होंने अपने बच्चे का स्वागत किया. अभी एक्ट्रेस अपनी मदरहुड लाइफ एंजॉय कर रही है.

दिशा वकानी (Disha Vakani)

पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने 2017 में शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था, लेकिन कभी वापस नहीं आयी. एक्ट्रेस अपनी बच्ची को पूरा टाइम दे रही है और मदरहुड लाइफ का आनंद ले रही है.

Also Read: TMKOC: होली में होगी ‘दयाबेन’ की शो में वापसी? चर्चा में दिशा वकानी की ये फोटो, आप भी देखें

रुचा गुजराती (Rucha Gujarati)

टीवी शो ‘कुसुम’ की फेम रुचा गुजराती ने भी अपनी शादी और बच्चे के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया हैं. एक्ट्रेस ने साल 2016 में बॉयफ्रेंड विशाल जायसवाल से शादी की थी. तब से एक्ट्रेस अपने निजी जीवन में बिजी है. एक्ट्रेस 14 जुलाई, 2020 में एक बच्ची की मां बनी है. भले ही एक्ट्रेस छोटे पर्दे से गायब हैं, लेकिन वह अपने पति और बच्चे के साथ ऑफ स्क्रीन पर खूबसूरत जिंदगी जी रही हैं.

डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguli)

डिंपी गांगुली टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2015 में दुबई के बिजनेस मैन , रोहित रॉय से शादी की हैं. एक्ट्रेस अपने बच्चों की देखभाल के लिए शोबिज से दूर हैं. एक्ट्रेस तीसरी बार मां बनने के लिए तैयार हैं.

अंजुम फारुकी (Anjum Farooki)

अंजुम फारूकी ने पॉपुलर टीवी शो बालिका वधू में गौरी के किरदार से फेम हासिल की थी. उन्होंने साल 2013 में साकिब सैयद से शादी करने के बाद शोबिज छोड़ दिया था. एक्ट्रेस साल 2020 में एक बच्ची की मां बनी हैं. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती है.

मिहिका वर्मा (Mihika Verma)

‘ये है मोहब्बतें’ शो की मिहिका वर्मा ने भी साल 2016 में एक यूएस-बेस्ड एनआरआई से शादी करके सबको हैरान कर दिया था. फिलहाल एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री से दूर है और अपने बेटे के साथ मदरहुड लाइफ जी रही हैं.

पंछी बोरा (Panchi Bora)

एक्ट्रेस पांची बोरा सीरियल ‘कितनी मस्त है जिंदगी’, ‘गंगा’ और ‘कयामत’ जैसे पॉपुलर शो करने के बाद अपने प्यार और बच्चे के लिए उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. उन्होंने साल 2017 में लंबे समय के बॉयफ्रेंड जयदीप से शादी की और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए शोबिज छोड़ दिया. एक्ट्रेस फरवरी 2018 में एक बच्ची की मां बनी हैं.

इनपुट: अनिशा लकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें