Mom To Be भारती सिंह ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, पिंक जैकेट के साथ दिए किलर पोज

कॉमेडियन भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में भारती काफी हसीन लग रही है. फैंस उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 4:50 PM
undefined
Mom to be भारती सिंह ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, पिंक जैकेट के साथ दिए किलर पोज 6

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों से सबको चौंका दिया था. इस खबर के बाद सभी लोगों ने उन्हें खूब सारी बधाईयां दी. अभी भारती पांच महीने प्रेगनेंट है. ऐसे में वह इस पीरियड को काफी एंजॉय कर रही है. इस दौरान हर्ष उनका सपोर्ट सिस्टम बनकर साथ निभा रहे हैं.

Mom to be भारती सिंह ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, पिंक जैकेट के साथ दिए किलर पोज 7

अब हाल ही में भारती सिंह ने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में भारती काफी ग्लैमरस और ब्यूटीफुल लग रही हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान गुलाबी रंग की चीता-प्रिंट की ड्रेस पहनी है. जिसके साथ उन्होंने पिंक कलर का जैकेट पेयर किया है. भारती के बाल बंधे हुए हैं, वहीं लाउड मेकअप में एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही है. उन्होंने इस लुक में एक से बढ़कर एक पोजेज दिए हैं.

Mom to be भारती सिंह ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, पिंक जैकेट के साथ दिए किलर पोज 8

भारती ने इन फोटोज को एक मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, बिना मुस्कान और बिना मस्ती के फोटो क्लिक करवाना बहुत मुश्किल होता है…. मैंने कोशिश की है बहुत तकलीफ हुई पर हो गया और आप बताएं कैसे है तस्वीरें?. उनकी फोटोज पर फैंस के साथ-साथ उनके पति हर्ष ने भी कमेंट किया.

Mom to be भारती सिंह ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, पिंक जैकेट के साथ दिए किलर पोज 9

हर्ष लिंबाचिया ने भारती की फोटोज पर कमेंट कर दिल वाला इमोजी भेजा. वहीं एक यूजर ने लिखा, फैब लुक…आप इस फोटोशूट में आग लगा रही है. अब तो आप सुपर फिट भी हो गई है..लव यू मेरी जान. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप काफी क्यूट लग रही है. आपकी आंखे कायल कर रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, फोटो तो काफी अच्छी लग रही है, लेकिन हंसते हुए आप काफी क्यूट लगती हो.

Mom to be भारती सिंह ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, पिंक जैकेट के साथ दिए किलर पोज 10

आपको बता दें कि भारती सिंह ने हाल ही में बेबी बंप की फोटोज शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने लिखा, संता आएगा या संती? क्या लगता है आपको जल्दी कमेंट में बताओ. भारती ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में भी कहा था कि अपनी प्रेग्नेंसी तारीख के आखिरी दिन तक काम करना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि उनका बच्चा काफी मेहनती हो और उसे हमारे काम की वैल्यू हो. भारती पति हर्ष के साथ वर्तमान में एक आगामी प्रतिभा रियलिटी शो हुनरबाज की मेजबानी कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version