24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monalisa के पति की जिंदगी की सबसे बड़ी प्रॉब्‍लम क्‍या है ? देखें ये TikTok वीडियो…

Monalisa TikTok Video : टीवी और भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. लॉ‍कडाउन के दौरान वह अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ घर में बंद है और क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं.

टीवी और भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. लॉ‍कडाउन के दौरान वह अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ घर में बंद है और क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं. समय बिताने के लिए वह टिकटॉक वीडियो (TikTok) भी बना रही है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. खास बात यह है कि वीडियो बनाने में उनके पति भी उनका साथ दे रहे हैं. अब उनका एक और टिकटॉक वीडियो सामने आया है.

व‍ह अपने पति से पूछती हैं- आपके जीवन की सबसे बड़ी प्रॉब्‍लम क्‍या है ?? बस मुझे ही देखे जा रहे हो, कुछ बताते क्‍यों नहीं…’ फैंस भी उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यू‍जर ने लिखा- मैम, सर बता रहे हैं कि आप ही उनकी जिंदगी की प्रॉब्‍लम है.’ एक और यूजर ने लिखा- भाई जरा विक्रांत भाई के एक्‍सप्रेशंस देखो.’ एक यूजर ने लिखा- मैम मैं आपके नजर सीरीयल को बहुत मिस कर रहा हूं.’

इसके अलावा मोनालिसा ने कुछ और तसवीरें भी शेयर की है जिसमें उनका पूरा परिवार हाथ में मोमबत्ती लिये नजर आ रही है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों से गुजारिश की थी कि वे 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्तियां बंद कर दें और एक साथ दीए जलाकर एकता का संदेश दें. मोनालिसा भी अपने परिवार के साथ एकता का संदेश दिया.

इन तसवीरों को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा- हम सभी एक राष्ट्र बनकर लड़ने के लिए तैयार हैं. यह अंधेरा चला जाएगा और प्रकाश की एक नई किरण हमारे सामने आएगी.’

इससे पहले भी उन्‍होंने एक तसवीर शेयर की थी जिसमें मोनालिसा पति विक्रांत के साथ हाथ में जलता दीया थामे नजर आई थीं. इस तसवीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा था,’ आज रात 9 बजे… 9 मिनट के लिए…. जलायेंगे हम दीये… आप सबके साथ.’

Also Read: Monalisa का दिलकश अंदाज, इस Tiktok वीडियो से मचाया धमाल

मोनालिसा अपने शो ‘नजर’ का पहला सीजन पूरा कर चुकी हैं और अब वह इसके दूसरे सीजन ‘नजर 2’ में नजर आ रहीं है. इस शो में वो एक डायन का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा उनकी भोजुपरी फिल्‍में भी दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें