15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Money Heist 5 Season 5 Vol2: एक्शन से भरपूर है स्पैनिश क्राइम ड्रामा का आखिरी पार्ट, Netflix पर होगी रिलीज

Money Heist Season 5 Vol.2: मनी हिस्ट सीजन 5 का वॉल्यूम 2 आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. यह एक धमाकेदार स्पैनिश क्राइम ड्रामा है, जिसको लेकर दर्शकों में काफी बज है.

Money Heist Season 5 Vol.2: मनी हिस्ट हमेशा से ही दर्शकों का पसंद किया जाने वाला स्पैनिश क्राइम ड्रामा रहा है. इस सीरीज के सीजन 5 का वॉल्यूम 2 आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इसको लेकर दर्शकों को काफी बज है. जहां मनी हिस्ट के सीजन 5 के पहले पार्ट में काफी एक्साइटिंग चीजें दर्शकों को देखने को मिली थीं. वहीं अब वॉल्यूम 2 में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो सीजन 5 में जबरदस्त एक्शन और इमोशनल ड्रामा देखने को मिल सकता है.

मनी हिस्ट के सीजन 5 की शूटिंग स्पेन के मैड्रिड में हुई है. यह सीरीज पनामा, थाईलैंड, इटली, डेनमार्क और पुर्तगाल में भी फिल्माया गया है. इस वेब सीरीज के सीजन 5 के अब तक 5 एपिसोड आ चुके हैं. वहीं सीरीज के सबसे ज्यादा फैंस भारत में ही है. यह सीरीज कुछ चोरों के उपर बेस्ड है. जिसके मेन किरदार अल्वारो मौर्टे (Álvaro Morte) है. वह इस चोरी को लीड करते नजर आ रहे हैं.

मनी हिस्ट के निदेशक जेस कोलमेनर की माने तो यह सीजन काफी इमोशनल होगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है यह एक ऐसी सीरीज है, जिसमें अंत तक दर्शकों को सस्पेंस में बांधे रखेगा.

मनी हिस्ट 5 के पहले वॉल्यूम में टाइटल

  • एपिसोड 1- द एंड ऑफ द रोड (The End Of The Road)

  • एपिसोड 2- डू यू बिलीव इन रीइनकारनेशन? (Do You Believe In Reincarnation?)

  • एपिसोड 3- वेलकम टू द शो ऑफ़ लाइफ़ (Welcome To The Show Of Life)

  • एपिसोड 4-  योर प्लेस इन हेवन (Your Place In Heaven)

  • एपिसोड 5-  लिव मैनी लाइव्स (Live Many Lives)

मनी हिस्ट सीजन 5 वॉल्यूम 2 के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि गैंग अभी भी टोक्यो की मौत से ही डील कर रहा है. वहीं प्रोफेसर के गायब होने के बाद पुलिस बैंक में एंटर कर जाती है और सारे अपराधी को पकड़ लेती है. इस सीजन में सस्पेंस और इमोशनल मोमेंट देखने को मिलेगा. इसमें देखने को मिलेगा कि क्रिमिनल्स अब भी बैंक से गोल्ड निकालने में लगे हुए हैं.

इस सीरीज को लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड है. वह नेटफ्लिक्स पर इसके स्ट्रीमिंग का इंतजार कर रहे हैं. इसके पहले 5 सीजन काफी ज्यादा लोकप्रिय और सक्सेसफुल रहे थे. इस सीरीज में उर्सुला कोरबेरो, अल्वारो मोर्टे, इट्जियार इटुनो, पेड्रो अलोंसो, मिगुएल हेरान, जैम लोरेंटे, एस्तेर एसबो, एनरिक एर्स, डार्को पेरिक, होविक केचकेरियन नजर आएंगे.

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें