18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Money Laundering Case: सुकेश चंद्रशेखर से मिलने तिहाड़ जेल गई थी निक्की तंबोली और चाहत, ईडी ने खोले राज

निक्की तंबोली कथित तौर पर पिंकी ईरानी के माध्यम से सुकेश से मिली थी. मुंबई पुलिस के अनुसार पिंकी ठग की करीबी सहयोगी और दोस्त थी. निक्की के बयान के मुताबिक पिंकी ने सुकेश से उनका परिचय 'शेखर' के तौर पर कराया था

ठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस (sukesh chandrashekhar case) में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के अलावा दो और अभिनेत्रियां उससे मिलने तिहाड़ जेल गई थीं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली और टीवी स्टार चाहत खन्ना, सुकेश चंद्रशेखर से मिलने गईं थीं जब वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे.

सुकेश चंद्रशेखर से मिलने पहुंची थीं निक्की तंबोली

निक्की तंबोली कथित तौर पर पिंकी ईरानी के माध्यम से सुकेश से मिली थी. मुंबई पुलिस के अनुसार पिंकी ठग की करीबी सहयोगी और दोस्त थी. निक्की के बयान के मुताबिक पिंकी ने सुकेश से उनका परिचय ‘शेखर’ के तौर पर कराया था और उनका जिक्र दक्षिण भारतीय निर्माता के तौर पर किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, निक्की ने सुकेश से दो बार दिल्ली की तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी.

गुच्ची बैग किया था गिफ्ट

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ) ने अपनी चार्जशीट में कहा है,“अप्रैल, 2018 में पहली बैठक के दौरान, आरोपी पिंकी ईरानी को सुकेश चंद्रशेखर से 10 लाख रुपये की नकद राशि मिली थी जिसमें से उसने निकिता तंबोली को 1.5 लाख दिये थे. दूसरी बार, पहली मुलाकात के दो से तीन सप्ताह के बाद वह अकेले सुकेश चंद्रशेखर से मिलने गई थी, जहां उसे 2 लाख रुपये की नकद और एक गुच्ची ब्रांड का बैग दिया गया था.’ निक्की का बयान कथित तौर पर ईडी ने 15 दिसंबर, 2021 को रिकॉर्ड किया था. उन्होंने अधिकारियों को यह भी बताया कि पिंकी ने उससे व्हाट्सएप पर संपर्क किया था.

चाहत खन्ना को दिये थे 2 लाख रुपये नकद

कथित तौर पर चाहत खन्ना से पिंकी ईरानी ने सुकेश चंद्रशेखर को दक्षिण भारतीय चैनल के मालिक शेखर रेड्डी के रूप में मिलवाया था. ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि, “मई 2018 में चाहत खन्ना ने दिल्ली के तिहाड़ जेल के अंदर आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से उसके कार्यालय में मुलाकात की थी जिसके लिए आरोपी पिंकी ईरानी ने उसे 2 लाख रुपये नकद और एक नीले रंग की वर्साचे घड़ी दी थी.

Also Read: Money Laundering Case: EOW के दफ्तर पहुंचीं नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज से हो चुकी है पूछताछ
पिंकी ईरानी ने खुद को पेशे से वकील बताया था

चाहत खन्ना का बयान कथित तौर पर ईडी द्वारा 16 दिसंबर 2021 को दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने यह दावा किया था कि, पिंकी ने खुद को एंजेल बताया था, जो लॉस एंजिलिस, दुबई और मुंबई स्थित एक टैलेंट एजेंसी की मालकिन और पेशे से एक वकील हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें