Money Laundering Case: जैकलीन के बाद EOW ने नोरा फतेही से की घंटों पूछताछ, पूछे गये ये सवाल
Money Laundering Case: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मामले में आज नोरा फतेही से घंटो पूछताछ की गई. EOW के विशेष सीपी रवींद्र यादव ने कहा कि नोरा फतेही को आज इसलिए बुलाया था ताकि उन्हें पिंकी ईरानी के सामने लाया जाये. ताकि जो विरोधाभास आ रहे थे वो आज स्पष्ट किए जाए.
Money Laundering Case: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ-साथ नोरा फतेही पर भी शिकंजा कस रही है. दिल्ली पुलिस ने आज नोरा फतेही से पूछताछ की. इस मामले में ईओडब्ल्यू के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने कहा कि नोरा फतेही को आज इसलिए बुलाया गया ताकि उन्हें पिंकी ईरानी के सामने लाया जाये. दोनों को एक साथ बुलाए जाने के बाद हमने आज विरोधाभासों को दूर किया है. रवींद्र यादव ने यह भी बताया कि नोरा के बहनोई को वह कार मिला था जो नोरा को दिया गया था. उनसे भी पूछताछ की गई है.
Delhi | Nora Fatehi was called today so that she could confront Pinky (Pinky Irani who introduced Nora Fatehi and Jacqueline Fernandez to Sukesh Chandrashekhar). We cleared the contradictions today after both of them were called together: Ravindra Yadav, Special CP, Crime/EoW pic.twitter.com/OtMzlENzYL
— ANI (@ANI) September 15, 2022
फतेही से हुई पूछताछ: गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी मामले में आज यानी गुरुवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों के सामने पेश हुईं. अधिकारियों ने बताया कि यह दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस ने फतेही को मामले में कथित भूमिका को लेकर पूछताछ के लिए तलब किया है. ईरानी से बुधवार को अन्य अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ पूछताछ की गई थी.
इससे पहले भी अपराध शाखा ने नोरा फतेही से पूछताछ की थी. फतेही से एजेंसी ने इस मामले में छह-सात घंटे तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था. ईरानी पर (चंद्रशेखर से फतेही का परिचय कराने में) महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संदेह है. पुलिस के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीज से बुधवार को आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई और उन्होंने जांच के दौरान सहयोग किया और उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जा सकता है.
कॉनमैन पर है करोड़ों के गबन का आरोप: गौरतलब है कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है. उस पर कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. ईडी के मुताबिक, फतेही और फर्नांडीज ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और अन्य तोहफे लिए थे.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी – संस्थानों को ड्रेस तय करने का अधिकार, हिजाब उससे अलग