Money Laundering Case: EOW के दफ्तर पहुंचीं नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज से हो चुकी है पूछताछ
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में पूछताछ के लिए पहुंच चुकी है. उन्हें दिल्ली पुलिस ने समन भेजा था. बीते दिनों जैकलीन फर्नांडीज से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) की मुश्किले दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा लगातार दोनों अभिनेत्रियों पर शिकंजा कस रही है. बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से दिल्ली पुलिस ने 8 घंटे पूछताछ की थी. अब नोरा फतेही पूछताछ के लिए पहुंची है. उनसे कई तरह के सवाल पूछे जाएंगे. वहीं सुकेश की ओर से दिए गए गिफ्ट्स पर भी चर्चा होगी.
नोरा फतेही ने कही ये बात
नोरा फतेही ने कॉनमैन मामले में बताया था कि उसकी पत्नी ने उससे एक नेल आर्ट फंक्शन के लिए बात की और फिर अक्सर उसे फोन किया करती थी. उन्होंने उसे एक बीएमडब्ल्यू और अन्य उपहार में दिए. नोरा ने कहा कि वह उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में नहीं जानती थी. साथ ही बताया कि उसने (सुकेश) उसके प्रबंधक और चचेरे भाई के साथ बातचीत की और उसके साथ बहुत कम बातचीत की थी. इस महीने के शुरुआत में बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्री नोराह फतेही से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में छह-सात घंटे तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था. नोराह से पहले भी पूछताछ की गई थी. चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है.
EOW ने जैकलीन फर्नांडीज से पूछे ये सवाल
रवींद्र यादव, विशेष CP, EOW ने बताया, हमारी टीम ने बीते दिनों जैकलीन फर्नांडीज से लंबी पूछताछ की है. हमने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) मामले में उनसे पूछताछ की. सुकेश से किस तरह जैकलीन ने गिफ्ट लिए थे. किस तरह उनका इस्तेमाल किया. उसी के बारे में पूछताछ हुई. जितनी भी एक्ट्रस हैं उन्हें सुकेश को मिलाने में पिंकी ईरानी की मुख्य भूमिका रही है. उन्होंने कहा, हम जैकलीन और पिंकी दोनों को फिर से बुलाएंगे और उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा, नोरा फतेही को हमने गुरुवार को बुलाया है. पिंकी ईरानी अभी आयी हुई है, उनके बयानों में कुछ अंतर्विरोध है.