29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monica O My Darling: मोनिका ओ माय डार्लिंग का टीजर रिलीज, रेट्रो स्टाइल में छाये हुमा कुरैशी-राजकुमार राव

मोनिका ओ माय डार्लिंग का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे रेट्रो लुक में आग लगा रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक फिल्में करती है, जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आता है. अब एक्ट्रेस की नयी फिल्म ओ माय डार्लिंग (Monica O My Darling) के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से समर्थित, फिल्म के पहले लुक ने पहले ही काफी सुर्खियां बटौरी थी. अब इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में राजकुमार राव, राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में है. इस टीजर में सभी स्टार्स अपने लुक में रेट्रो वाइब्स दे रहे हैं.

ओ माय डार्लिंग का धमाकेदार टीजर

टीजर में एक्ट्रेस को काफी मजेदार अंदाज में देखा गया. एक्ट्रेस को डांस फ्लोर पर पूरे रेट्रो स्टाइल में देखा गया. हुमा ने रेड कलर का शिमरी ड्रेस पहन रखा था, जो आगे से दोनों तरफ स्लिट है. एक्ट्रेस खुले बाल में काफी हसीन लग रही है. मोनिका, ओ माय डार्लिंग एक नव-नोइर है, जो सही योजना के बारे में फिल्मों के लिए एक श्रोत है. टीज़र में, हम देख सकते हैं कि हुमा कुरैशी और राजकुमार राव डांस फ्लोर पर डांस कर ग्रैसफुल लग रहे हैं.

Also Read: बिपाशा बसु ने पैपराजी के सामने करण सिंह ग्रोवर का उड़ाया मजाक, बोली- पापा बनने वाला है लेकिन… VIDEO
फुट-थंपिंग रेट्रो नंबर

मोनिका की टीम, ओ माय डार्लिंग ने कहा, “एक जिंदगी एक फुट-थंपिंग रेट्रो नंबर है, जिसमें हर कोई एक थिरकने के लिए तैयार होगा. हम फैंस को इस कैबरे नंबर के साथ फिल्म में एक झलक दिखाना चाहते थे, जो कि एक प्रस्तावना के रूप में है. मोनिका, ओ माय डार्लिंग राजकुमार राव, हुमा एस. कुरैशी, राधिका आप्टे और कई अन्य अभिनीत कलाकारों के साथ एक नव-नोयर फिल्म है. माचिस शॉट्स द्वारा निर्मित और वासन बाला द्वारा निर्देशित, फिल्म रहस्य का वादा करती है, रोमांच और कुछ मजा, जो दर्शकों को और अधिक चाहते हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें