14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moon Rise Song: गुरु रंधावा-शहनाज गिल की केमिस्ट्री ने लगाई आग, सिंगर संग कोजी दिखी पंजाब की कैटरीना कैफ

पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल और गुरु रंधावा के प्यार के चर्चे इन-दिनों हर किसी के जुबान पर हैं. दोनों का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग मूनराइज रिलीज हो गया है. गाने का हर एक लाइन आपका दिल छू लेगा, वहीं दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री इंटरनेट पर आग लगा रही है.

पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लेती है. इन-दिनों एक्ट्रेस गुरु के साथ नए म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में है. दोनों का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘मून राइज’ रिलीज हो गया है. गाने को फैंस का बेहिसाब प्यार मिल रहा है. वीडियो में गुरु और शहनाज का रोमांटिक अंदाज देखा जा सकता है. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री इंटरनेट पर आग लगा रही है. फैंस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब शहनाज और गुरु का हॉट अंदाज छा गया…दोनों को जल्द ही शादी कर लेनी चाहिए. गाने के एक-एक लाइन आपके दिल को छू लेंगे.

Punjab’s Katrina Kaif i.e. Shahnaz Gill wins everyone’s heart with her cuteness. These days the actress is in headlines for her new music video with Guru. The most awaited song ‘Moon Rise’ of both has been released. The song is getting immense love from the fans. The romantic style of Guru and Shahnaz can be seen in the video. The sizzling chemistry of both is setting the internet on fire. Fans are commenting on the video. One user wrote, now Shahnaz and Guru’s hot style has spread… both should get married soon. Every line of the song will touch your heart.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें