Loading election data...

Most Viewed Bollywood Songs: ये हैं यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टॉप 10 गाने, जो बने हैं हर दिल की धड़कन

गाने हमारी जिंदगी का हिस्सा हैं. आइये नजर डालते है बॉलीवुड के उन 10 गानों पर, जिन्हें यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया है.

By Sahil Sharma | September 13, 2024 7:00 PM
an image

गानों का हमारे जीवन में महत्व

Most Viewed Bollywood Songs: हमारी रोजमराह की जिंदगी में गानों का बहुत बड़ा महत्व होता है. चाहे खुशी का मौका हो या उदासी का पल, गाने हमारे इमोशंस को एक्सप्रेस  करने में हेल्प करते हैं. जब हम स्ट्रेस में होते हैं या परेशान महसूस करते हैं, तब भी एक अच्छा गाना सुनना हमें सुकून दे सकता है. इसी तरह, बॉलीवुड फिल्मों को बिना गानों के करना संभव नहीं है. गाने फिल्म का अहम हिस्सा होते हैं, जो कहानी को एक नया मोड़ देते हैं.आइये जानते है बॉलीवुड के उन 10 गाने, जिन्हें यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया है. 

1. हनुमान चालीसा (4,030,405,999 व्यूज)

यह गाना सिर्फ भक्ति और आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गानों में से एक है. गुलशन कुमार द्वारा प्रस्तुत और हरिहरन की आवाज में गाया गया यह भक्ति गीत हर रोज करोड़ों लोगों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र बना हुआ है.

2. 52 गज का दामन (1,649,055,091 व्यूज)

प्रांजल दहिया और रेणुका पंवार द्वारा गाया गया यह हरियाणवी गाना भी यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने ने न केवल हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी है, बल्कि पूरे देश में इसकी धुन ने लोगों का दिल जीत लिया है.

3. वास्ते (1,611,741,132 व्यूज)

ध्वनि भानुशाली का यह गाना प्यार और इमोशंस को खूबसूरती से एक्सप्रेस करता है. तनिष्क बागची के म्यूजिक और राधिका- विनय द्वारा निर्देशित इस वीडियो ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है.

4.जरूरी था (1,607,723,094 व्यूज)

राहत फतेह अली खान की आवाज का जादू हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है. यह गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गानों में से एक है और इसकी इमोशनल टोन ने इसे और भी खास बना दिया है.

5. राउडी बेबी (1,586,339,754 व्यूज)

धनुष और साई पल्लवी के इस गाने ने साउथ इंडस्ट्री को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. इस गाने की कोरियोग्राफी और धुन को सभी ने बहुत पसंद किया है.

Most viewed bollywood songs

6. लौंग लाची (1,549,898,814 व्यूज)

यह पंजाबी गाना मननत नूर द्वारा गाया गया है और अमी विर्क और नीरू बाजवा की केमिस्ट्री ने इसे खास बना दिया है. इस गाने ने यूट्यूब पर भी धमाल मचाया है.

7. लुट गए (1,419,835,558 व्यूज)

इमरान हाशमी की फिल्म का यह गाना जुबिन नौटियाल की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है.यह गाना इमरान के फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हुआ और यूट्यूब पर इसकी व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

8. मिले हो तुम (1,336,372,272 व्यूज)

नेहा कक्कड़ की आवाज में यह गाना बेहद प्यारा और रोमांटिक है. इसकी सिंपल और दिल छू लेने वाली धुन ने इसे यूट्यूब पर बहुत लोकप्रिय बना दिया है.

9. दिलबर (1,334,089,568 व्यूज)

सत्यमेव जयते का यह गाना नोरा फतेही की डांसिंग स्किल्स और तनिष्क बागची की म्यूजिक से सजा हुआ है. यह गाना भी यूट्यूब पर टॉप व्यूज में शामिल है. इस गाने ने रातों रात नोरा को स्टर बना दिया था.

10. छम छम  (1,254,515,321 व्यूज)

श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के इस गाने ने अपनी एनर्जेटिक धुन और कोरियोग्राफी से सबको दीवाना बना दिया है. इस गाने ने भी यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है. बागी पार्ट 1 का ये गाना रिलीज के टाइम से ही काफी मशहूर है.

इन गानों की लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना झूमे जो पठान ने भी एंट्री कर ली है और एक बिलियन व्यूज हासिल किए है. आने वाले समय में, जैसे-जैसे गाने यूट्यूब और अन्य प्लेटफार्म्स पर ज्यादा देखे और सुने जाएंगे, हमें और भी नए और दिलचस्प गानों का इंतजार रहेगा.

Also read:अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां

Also read:हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में

Also read:बॉलीवुड की 5 सबसे स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर्स, जो किसी इंस्पिरेशन से नहीं हैं कम

Exit mobile version