22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Web Series: 2024 में रिलीज हुई इन वेब सीरीज ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, आपने तो नहीं कर दी मिस, अभी OTT पर देखें

Web Series: आजकल के टाइम में वेब सीरीज देखना ट्रेंड बन गया है. लोग फ्री टाइम में धांसू और न्यू रिलीज सीरीज को देखना पसंद करते हैं. आज हम आपको साल 2024 में आई कुछ पॉपुलर सीरीज के नाम बताएंगे, जिसे अगर अभी तक नहीं देखा है, तो जरूर ओटीटी पर एंजॉय करें.

Web Series: पिछले कुछ सालों में वेब सीरीज देखना काफी पॉपुलर हुआ है. दर्शक अक्सर फ्री टाइम में अलग-अलग जॉनर की सीरीज को देखना पसंद करते हैं. साल 2024 में कई ऐसी सीरीज रिलीज हुई, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. लिस्ट में पंचायत 3 से लेकर मिर्जापुर 3 और महारानी 3 शामिल है.

Panchayat 3
Panchayat 3

पंचायत 3
जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, फैसल मलिक और रघुबीर यादव स्टारर वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. ये सीरीज रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में चली गई थी. फैंस ने तीनों सीजन को ब्लॉकबस्टर बताया था.

Mirzapur-3-Prime-Video
Web series: 2024 में रिलीज हुई इन वेब सीरीज ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, आपने तो नहीं कर दी मिस, अभी ott पर देखें 7

मिर्जापुर 3
मिर्जापुर का तीसरा सीजन अली फजल और पंकज त्रिपाठी के साथ गुड्डु भैया और कालीन भैया की पॉपुलर भूमिकाओं को दोहराते हुए वापस आया था. ये सीरीज जब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ, तो इसे देखने वालों का क्रेज जबरदस्त था. अगर आपने अभी तक नहीं देखी है, तो जरूर एंजॉय करें.

Also Read: OTT Releases This Week: बारिश ने बिगाड़ दिया वीकेंड, इन नई रिलीज फिल्मों को करें एंजॉय, लिस्ट में हॉरर मूवी भी शामिल

Also Read: Savi OTT Release: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म सावी, दिव्या खोसला का दिखेगा खतरनाक अंदाज

Also Read: OTT पर हर दिन चाहते हैं कुछ नया देखना, जियो सिनेमा पर इन शोज को न करें मिस, स्ट्रेस निकलेगा बाहर

Heeramandi
Heeramandi

हीरामंडी
हीरामंडी साल 2024 की बेहतरीन वेब सीरीज में से एक रही है. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज में उन तवायभों को दिखाया गया है, जिन्होंने 1940 के दशक में ब्रिटिश शासन से आजादी की लड़ाई लड़ी थी. पॉपुलर सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी जैसे स्टार्स मौजूद थे.

Maharani
Maharani

महारानी 3
हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है. कहानी की बात करें तो ये राजनीति के दांव पेंच को दिखाती है. इसमें हुमा ने रानी भारती के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, जो रातों-रात बिहार की मुख्यमंत्री बन गई.

Kota Factory Season 3
Kota factory season 3

कोटा फैक्ट्री सीजन 3
पॉपुलर वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री, टीवीएफ की ओर से निर्मित है. सीरीज का तीसरा सीजन 20 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. ये कोटा में चल रहे कोचिंग इंडस्ट्री का असली चेहरा दिखाती है.

Gullak4
Web series: 2024 में रिलीज हुई इन वेब सीरीज ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, आपने तो नहीं कर दी मिस, अभी ott पर देखें 8

गुल्लक 4
गुल्लक मिश्रा परिवार के जीवन पर आधारित है. इसको देखकर आपको अपने परिवार से प्यार हो जाएगा. ये वेब सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है.

Entertainment Trending Videos

Also Read: Mr and Mrs mahi ott: नेटफ्लिक्स पर आ रही है राजकुमार और जान्हवी की रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा, जानिए कब और कहां देखें यें फिल्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें