20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन वेब सीरीज को सबसे ज्यादा OTT पर किया गया सर्च, लिस्ट में पंचायत-फर्जी, वीकेंड पर जरूर करें एंजॉय

Web Series: आज हम बात करेंगे उन वेब सीरीज के बारे में, जो लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है और जिन्हें अमेजन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखा गया है. इन वेब सीरीज में आपको क्राइम, थ्रिलर, मस्ती और रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा.

Web Series: वेब सीरीज लोगों के मनोरंजन का एक जरिया बन चुकी है, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्या में कंटेंट उपलब्ध है. अब मेकर्स रोचकता को को अपना हथियार बना रहे हैं और ऐसी कहानी बना रहे हैं, जो लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ उन्हें सीख भी दें.

The Family Man 3
The family man 3

द फैमिली मैन
साल 2019 में रिलीज हुई इस वेब सीरीज को आईएमडीबी की 8.7 रेटिंग मिली है. इसमें मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी की भूमका निभाई है, जो की एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता है साथ ही सरकारी खुफिया एजेंट भी है.

Also Read- OTT पर मौजूद 5 सबसे महंगी वेब सीरीज, बनाने में लगे बड़े फिल्मों से भी ज्यादा पैसे, अभी लिस्ट देखकर करें एंजॉय

Mirzapur 3 Prime Video
Mirzapur

मिर्जापुर
इस थ्रिलर वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. यह साल 2018 में रिलीज हुई थी. जल्द ही सीजन 3 भी रिलीज होने वाला है. इसमें बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई है. इसकी कहानी में माफिया की दुनिया को दर्शाया गया है. इस वेब सीरीज को आईएमडीबी की 8.5 रेटिंग मिली है.

Pataal Lok
Pataal lok

पाताल लोक
इस पॉपुलर वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिली है. साल 2020 में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर की कहानी तरुण तेजपाल की किताब ‘द स्टोरी ऑफ माई असैसिन्स’ पर आधारित है.

Made In Heaven 2
Made in heaven

मेड इन हेवन
दो वेडिंग प्लानर की कहानी वाली यह वेब सीरीज साल 2019 में रिलीज हुई थी. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी मेड इन हेवन में शोभिता धुलिपला और अर्जुन माथुर लीड रोल में हैं. इसे आईएमडीबी की 8.2 रेटिंग मिली है.

Also Read- Maidaan OTT: अजय देवगन की मैदान इस जबरदस्त ट्विस्ट के साथ ओटीटी पर हुई रिलीज, वीकेंड बनेगा मजेदार

Farzi Movie
Farzi

फर्जी
साल 2023 में रिलीज हुई इस थ्रिलर वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग मिली है. इसकी कहानी नकली नोटों की तस्करी के ऊपर है. शाहिद कपूर और विजय सेतुपति मेन लीड में नजर आ रहे हैं.

Hostel Daze
Hostel daze

हॉस्टल डेज
यह एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. अब तक इसके चार सीजन आ चुके हैं. इसे आईएमडीबी की 8.5 रेटिंग मिली है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज के दिनों में भविष्य की चिंता के साथ-साथ ब्रेकअप और अकेलेपन जैसी समस्यों से जूझना पड़ता है.

Also Read- Murder Mystery On OTT: नेटफ्लिक्स पर इन मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज को देखकर घूम जाएगा दिमाग, भर-भर कर मिलेगा रोमांच

Panchayat
Panchayat

पंचायत
पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत की कहानी इंजीनियर ग्रेजुएट अभिषेक के सफर की है, जब उसकी नौकरी सचिव के तौर पर फुलेरा गांव में लगती है. इसका तीसरा सीजन 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे आईएमडीबी की 8.9 रेटिंग मिली है.

Four More Shots
Four more shots

फोर मोर शॉट्स प्लीज
नारीवाद के विषय पर बनी यह वेब सीरीज चार लड़कियों की कहानी है. इसमें मस्ती, दोस्ती, और उनके जीवन की चुनौतियां को दिखाया गया है. सभी अपनी जिंदगी को खुलकर जीना चाहती हैं और समाज के बनाए नियमों का विरोध करती है. इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं. इसे आईएमडीबी की 5.8 रेटिंग मिली है.

Breathe Into The Shadows
Breathe into shadows

ब्रीद- इन टू द शैडोज
यह एक्टर अभिषेक बच्चन की बेहतरीन वेब सीरीज है. यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. जो साल 2020 में रिलीज हुई थी. अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं. इसे आईएमडीबी की 7.6 रेटिंग मिली है. इसकी कहानी किडनैपिंग पर आधारित है.

Also Read- OTT पर देखें बॉलीवुड और साउथ को टक्कर देने वाली ये बेहतरीन भोजपुरी फिल्में, फैंमिली के साथ भी कर सकते हैं एंजॉय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें