14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैकलेस ड्रेस में मौनी रॉय की कातिलाना अदाएं, इन फोटोज से एक्ट्रेस ने फैंस की बढ़ा दी दिलों की धड़कन

Naagin Fame Shivanya Aka Mouni Roy photo in backless dress : बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी काफी ग्लैमरस हैं. ये हम नहीं उनकी तसवीरें कहती है. मौनी आए दिन अपनी फोटोज को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती है. अपनी तसवीरों को लेकर नागिन एक्ट्रेस चर्चा में बनी रहती है. एक्ट्रेस हर आउटफिट में लाजवाब लगती है, चाहें वो स्वमिसूट हो या बैकलेस ड्रेसेस. तो चलिए आपको दिखाते है मौनी की बैकलेस ड्रेस में अदाएं.

Naagin Fame Shivanya Aka Mouni Roy photo in backless dress : बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी काफी ग्लैमरस हैं. ये हम नहीं उनकी तसवीरें कहती है. मौनी आए दिन अपनी फोटोज को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती है. अपनी तसवीरों को लेकर नागिन एक्ट्रेस चर्चा में बनी रहती है. एक्ट्रेस हर आउटफिट में लाजवाब लगती है, चाहें वो स्वमिसूट हो या बैकलेस ड्रेसेस. तो चलिए आपको दिखाते है मौनी की बैकलेस ड्रेस में अदाएं.

मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम की तसवीरों से किसी की नजरें हट नहीं पाती. उनका फैशन सेंस कमाल का है और वो हर ड्रेस को अच्छे से कैरी कर लेती है. वहीं, बैकलेस कपड़ों में उनका कोई जवाब नहीं. इस ब्लैक बैकलेस आउटफिट में वो फूलों के पास फोटोशूट कराते दिख रही है. उनका कैमरे को देखने का अंदाज फैंस को क्रेजी कर रहा है.

इस ब्लैक बैकलेस ड्रेस में वो काफी ग्लैमरस लग रही है. उनका साइड लुक उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है. बालों को एक्ट्रेस ने सेमी कर्ल करा रखा है उनका मेकअप भी काफी सूट कर रहा है. टॉप के साथ उन्होंने ब्लू जींस को पेयरअप किया है. इस तसवीर पर फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला था.

मौनी ब्लू बैकलेस ड्रेस में किसी खूबसूरत हसीना से कम नहीं लग रही. कभी बैठकर तो कभी लेटकर वो कैमरे को देखकर फोटोज क्लिक करवाती दिख रही है. उनका हर पोज कमाल का है. हवा में उनके बाल लहरा रहे है. इन दिलकश अदाओं पर फैंस को दिल आ गया है.

गौरतल है कि मौनी अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा डांस के लिए भी जानी जाती है. वो कई फिल्मों में डांस नंबर भी कर चुकी है. जल्दी ही एक्ट्रेस अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखेंगी. इस फिल्म में वो एक विलेन का रोल कर रही है. फिल्म में कई बड़े एक्टर्स है, जैसे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया.

Also Read: अचानक नोरा फतेही के बदल गए कपड़े, शिमर ड्रेस में दिखीं एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस, VIDEO वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें