टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) गुरुवार यानी 27 जनवरी को मंगेतर सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. गोवा में नागिन एक्ट्रेस की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है. उनके दोस्तों ने हल्दी समारोह से तसवीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं जहां जल्द विवाह बंधन में बंधने वाला कपल बेहद खुश नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से ही मौनी रॉय की शादी की खबरें छाई हुईं हैं.
संगीत, हल्दी और मेहंदी सहित सभी उत्सवों के साथ मौनी पारंपरिक आउटफिट में बेहद हसीन दिखीं. जहां महादेव अभिनेत्री ने अभी तक प्री-वेडिंग फंक्शन्स की एक तस्वीर साझा नहीं की है, वहीं उनकी दोस्त जिया मुस्तफा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर होने वाली दुल्हन की एक तस्वीर पोस्ट की है. तसवीर में मौनी को सूरज के साथ व्हाइट कलर के ड्रेस में पोज देते देखा जा सकता है. दोनों लवबर्ड्स ने अपनी मिलियन-डॉलर की मुस्कान बिखेरी.
अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में मौनी और सूरज अपने चारों ओर गेंदे की पंखुड़ियां लिए बैठे नजर आ रहे हैं. मौनी अपने व्हाइट गहनों और गोल्डन स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप में शांत दिख रही हैं. सफेद कुर्ते में सूरज भी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं अर्जुन बिजलानी ने जो वीडियो शेयर किया है जिसमें वो मेहंदी लगाती दिख रही हैं और स्माइल करती दिख रही हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आई तसवीरों में मौनी रॉय और सूरज दोनों एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते नजर आ रहे हैं. मौनी के करीबी अर्जुन ने भी दुल्हन की मां के साथ डांस करते और ढोल बजाते हुए उनका एक वीडियो शेयर किया. वह मंगलवार को ही पत्नी नेहा के साथ गोवा रवाना हुए थे. अन्य करीबी दोस्तों ने भी होने वाली दुल्हन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए.
Also Read: Bigg Boss 15: करण की वजह से तेजस्वी पर फूटा शमिता शेट्टी का गुस्सा, राखी सावंत हुईं बेघर! VIDEOशादी से पहले मौनी और सूरज को पहली बार गोवा के लिए निकलते वक्त एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था. दोनों ने स्मार्ट कैजुअल स्पोर्ट किया. अभिनेत्री ने साल 2019 में नए साल की पूर्व संध्या पर दुबई के एक नाइट क्लब में सूरज से मुलाकात की थी. भले ही मौनी ने सूरज के साथ अपने संबंधों के बारे में आधिकारिक तौर पर बात नहीं की है, लेकिन उन्होंने हाल ही में अपनी शादी के लिए एक पैपराजी से बधाई स्वीकार की थी.