17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौनी रॉय ने अपने पपी Theo पर जमकर लुटाया प्यार, फैंस बोले- क्या किस्मत है उसकी…

छोटे पर्दे की 'नागिन' मॉनी रॉय हर बार अपने फोटोशूट से फैंस को क्रेजी कर देती हैं. मौनी ने इस बार अपने डॉगी को गोद में उठाकर फोटोज क्लिक करवाती दिखी है.

Undefined
मौनी रॉय ने अपने पपी theo पर जमकर लुटाया प्यार, फैंस बोले- क्या किस्मत है उसकी... 6

‘नागिन’ फेम मॉनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मौनी ने लेटेस्ट फोटोशूट मे अफने डॉगी के साथ करवाया है. तसवीरों में एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. बालों को उन्होंने खुला रखा है और गोद में theo को लिया है. मौनी उसे बड़े प्यार से देख रही है और उसपर जमकर प्यार लुटा रही है.

Undefined
मौनी रॉय ने अपने पपी theo पर जमकर लुटाया प्यार, फैंस बोले- क्या किस्मत है उसकी... 7

टीवी पर अपना जादू चलाने के बाद मौनी रॉय अब फिल्मों में काम कर रही है. मॉनी इस तसवीर में थियो पर प्यार लुटा रही है. तसवीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, माय हैप्पी प्लेस. तसवीरों पर फैंस खूब कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, डॉगी की क्या किस्मत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप बहुत खूबसूरत लग रही है.

Undefined
मौनी रॉय ने अपने पपी theo पर जमकर लुटाया प्यार, फैंस बोले- क्या किस्मत है उसकी... 8

मौनी रॉय ने कुच महीने पहले अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस दौरन उन्हें काफी तोहफे मिले थे. मौनी को एक स्पेशल गिफ्ट भी मिला था जो एक डॉगी था. इसका नाम उन्होंने थियो रखा है. उस समय एक्ट्रेस ने थियो की तसवीरें फैंस के साथ शेयर कर लिखा था, ‘माय बेबी बॉय.’ कई यूजर्स ने थियो को क्यूट बताया था.

Undefined
मौनी रॉय ने अपने पपी theo पर जमकर लुटाया प्यार, फैंस बोले- क्या किस्मत है उसकी... 9

मौनी राय की शादी की खबरें भी कुछ समय पहले चल रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौनी अगले साल 2022 में बॉयफ्रेंड सूरज नाम्‍ब‍ियार से शादी करने वाली है. हालांकि इसपर एक्ट्रेस की तरफ से कुछ कहा नहीं हया है. लेकिन कई बार मौनी और सूरज की शादी की खबरें सामने आ चुकी है.

Undefined
मौनी रॉय ने अपने पपी theo पर जमकर लुटाया प्यार, फैंस बोले- क्या किस्मत है उसकी... 10

फिल्मों की बात करें तो मौनी जल्द ही रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्‍त्र’ फिल्‍म मे देखने वाले हैं. अयान मुखर्जी की इस फिल्‍म में एक्ट्रेस विलेन का किरदार प्ले करने वाली है. एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे. बता दें कि मौनी एक बंगाली परिवार से संबंध रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें