फिल्म- बैडएस रवि कुमार
निर्देशक- कीथ गोम्स
कलाकार- हिमेश रेशमिया, प्रभु देवा और कीर्ति कुल्हारी
प्लेटफार्म- सिनेमाघर
रेटिंग – 3.5
Badass Ravikumar Review: हिमेश रेशमिया की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड ‘बैडएस रवि कुमार’ सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही थी. इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट और एक्शन देखने को मिलने वाला है, जिसमें अगर आप लॉजिक ढूंढने बैठते हैं तो आपको इसे नहीं देखना चाहिए. लेकिन आपके मनोरंजन ‘बैडएस रवि कुमार’ की कहानी एक जांबाज और ईमानदार पुलिस अधिकारी रवि कुमार की है, जो जरूरत पड़ने पर एक अंदर कर मिशन को अंजाम देता है और दमदार एक्शन से उनका सफाया करता है. इस बीच जब उसका सामना खूंखार विलेन कार्लोस पेड्रो पैंथर (प्रभु देवा) से होता है, तब मनोरंजन का डोज हाई हो जाता है और आपको एक्शन ड्रामा और म्यूजिक का एक धमाकेदार मेल देखने को मिलता है. कुल मिलाकर हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार एक मसाला एंटरटेनर है.
दमदार डायलॉग फिल्म की जान
रवि कुमार के किरदार में हिमेश रेशमिया दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. फैंस को उनकी दमदार डायलॉग डिलीवरी, स्क्रीन प्रेजेंस और एक्शन सीक्वेंस देख 80 के दशक के बॉलीवुड हीरो की झलक दिखाई दे रही है. हिमेश रेशमिया का पंच लाइन हो या उनका स्वैग सब कुछ ए वन है. यह फिल्म सही मायने में पुराने दशक के एक्शन हीरोज को शानदार ट्रिब्यूट देती है.
शानदार स्टार कास्ट
बैडएस रवि कुमार फिलम में प्रभु देवा एक स्टाइलिश और खतरनाक विलन कार्लोस पेड्रो पैंथर के रूप में दमदार परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं, कीर्ति कुल्हारी एक निडर और जबरदस्त लैला के रूप में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है जबकि सनी लियोन अपने मिस्टीरियस निशा के किरदार में फिल्म को आखिर तक देखने पर मजबूर कर रही है. डेब्यूटेंट सिमोना, अपने मधुबाला वाले किरदार में खूब प्रभावित कर रही है और फिल्म की कहानी को खूबसूरती से पेश कर रही है. इनके अलावा सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, मनीष वाधवा और अनिल जॉर्ज जैसे शानदार कलाकार फिल्म में कॉमेडी और गंभीरता का बेहतरीन मेल साझा कर रहे हैं.
चार्टबस्टर गाने करेंगे झूमने पर मजबूर
हिमेश रेशमिया एक एक्टर बनने से पहले एक शानदार सिंगर है और उनके फिल्म में चार्टबस्टर गानों के मिश्रण के बिना फिल्म कुछ अधूरा सा है. बैडएस रवि कुमार के गाने जैसे दिल के ताजमहल में, तंदूरी डेज, तेरे प्यार में, हुकस्टेप हुक्का बार और बाज़ार-ए-इश्क आपको छूने पर मजबूर कर देंगे.
पैसा वसूल एंटरटेनर
कीथ गोम्स की निर्देशित और हिमेश रेशमिया मेलोडीज के बैनर तले बनी ‘बैडएस रवि कुमार’ कम बजट शानदार म्यूजिक और बेहतरीन स्टोरी टेलिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने का वादा करती है. साथ ही मार्क्स का या दवा है कि सही स्टार कास्ट और दमदार डायलॉग के साथ यह फिल्म एक पैसा वसूल एंटरटेनर है, जिसे आपको आज ही जाकर सिनेमाघर में जरूर देखना चाहिए.