Loveyapa Review: दिल जीत लेगी “लवयापा” में जुनैद-खुशी कपूर की परफॉर्मेंस, मॉडर्न लव का मिला डिसेंट टच

Loveyapa Review: जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'लवयापा' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में दर्शकों को जेन-जी लव स्टोरी, ट्रस्ट इश्यूज और खूब सारा लवयापा देखने को मिल रहा है.

By Sheetal Choubey | February 6, 2025 6:48 PM

फिल्म- लवयापा
निर्देशक- अद्वैत चंदन
कलाकार- जुनैद खान और खुशी कपूर
प्लेटफार्म- सिनेमाघर
रेटिंग – 4

Loveyapa Review: वैलेंटाइन वीक से पहले प्यार का जादू दर्शकों पर चलाने के लिए बॉलीवुड की नई रोमांटिक फिल्म “लवयापा” सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म आज की युवा पीढ़ी यानी जेन-जी की लव स्टोरी पर केंद्रित है, जिसमें आपको खूब रोमांस और ड्रामा देखने को मिलने वाला है. फिल्म में जूनैद खान और खुशी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं, जो दर्शकों को जेन-जी के रिश्तों में चल रहे हंगामे, उलझन और आकर्षण के इर्द-गिर्द घूमती है. यह कहानी शायद मिलेनियल्स को थोड़ी अजीब लगेगी, लेकिन सही मायने में आज की पीढ़ी खुद को इससे रिलेट कर सकती है.

Junaid khan and khushi kapoor loveyapa review

जुनैद-खुशी की दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस

जुनैद खान और खुशी कपूर की परफॉर्मेंस ‘लवयापा’ में सराहने लायक है, जो दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी. इस फिल्म में एक्टर्स ने आज की युवा पीढ़ी के हाव-भाव, इमोशंस, परेशानी, जोश और इंपल्सिवनेस को बखूबी दर्शाया है. साथ ही उनकी केमिस्ट्री मॉडर्न लव को एक डिसेंट टच देती है. इसमें आप कपल के बीच ट्रस्ट इश्यूज, बोरिंग टाइम और बहुत सारा लवयापा देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स की ‘महाराजा’ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दिल जीतने के बाद, जुनैद खान अब लवयापा के साथ दर्शाकों का मनोरंजन कर रहे हैं. फिल्म में उनके एक्सप्रेशन, उनकी एक्टिंग, उनके लुक्स सबकुछ आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देगी. वहीं, खुशी कपूर भी फिल्म में अपने चुलबुले, नखरीले और कमाल की परफॉर्मेंस से तारीफें बटोर रही हैं.

जादुई नहीं असल जिंदगी को दर्शाती है कहानी

Junaid khan and khushi kapoor loveyapa review

लवयापा की शानदार राइटिंग करिश्मा प्रणव भवसार ने की है, जिसमें मजेदार डायलॉग और कहानी है, जो आपको बांधे रखेगी. वहीं, फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जो फिल्म को एक फिल्म की तरह नहीं, बल्कि एक असल जिंदगी की तरह पेश करता है. फिल्म की कहानी आपको जादुई दुनिया से ज्यादा असल जिंदगी में चल रही रिश्तों की उलझन, धुंधली सीमाओं और खूब सारे लवयापा को पेश करता है.

यह भी पढ़े: Aamir Khan Net Worth: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के पास है अंधा पैसा, नेट वर्थ जानकर दंग रह जाएंगे

Next Article

Exit mobile version